सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ND vs BAN U19 Playing 11 Prediction Under 19 ODI World Cup India vs Bangladesh Captain and Players

IND vs BAN U19: क्यों चर्चा में है भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप का मैच, देखें संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 16 Jan 2026 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

IND vs BAN Playing 11 Prediction: भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी अपनी विजयी लय जारी रखने उतरेगी। भारत ने ग्रुप चरण के पहले मैच में आसानी से अमेरिका को हराया था।

ND vs BAN U19 Playing 11 Prediction Under 19 ODI World Cup India vs Bangladesh Captain and Players
भारतीय अंडर-19 टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका पर जीत के साथ की थी। भारत का अब शनिवार को सामना बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। भारत ने अपेक्षाकृत कमजोर माने जानी वाली अमेरिका के खिलाफ गेंदबाजी में दम दिखाया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते समय उसे भी शुरुआती झटके लगे थे। 
Trending Videos

प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत 
पहले मैच में आत्मविश्वास से भरी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश की कड़ी चुनौती के बावजूद जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। पांच बार की चैंपियन भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में अमेरिका को केवल 107 रन पर आउट करके छह विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मैच के दौरान दिखेगा विवाद का असर?
  • मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद से ही बीसीबी और बीसीसीआई के बीच टकराव की स्थिति है। 
  • बीसीबी ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया है जिससे विवाद बढ़ गया है।
  • विवाद के बीच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। 
  • यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भी इस विवाद का असर दिखता है या नहीं। 

बल्लेबाजों को क्रीज पर लंबा समय बिताने की जरूरत
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। उसके बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ क्रीज पर लंबा समय बिताने की उम्मीद करेंगे क्योंकि अमेरिका के खिलाफ उन्हें खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला। बांग्लादेश को कमजोर नहीं आंका जा सकता है और उसकी टीम आयुष म्हात्रे के नेतृत्व वाली टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। म्हात्रे और 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी एक बार फिर उपकप्तान विहान मल्होत्रा, ऑलराउंडर आरोन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर बल्लेबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे।

दीपेश, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह और उद्धव मोहन के रूप में टीम के पास तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं, जबकि कनिष्क चौहान, खिलन पटेल और मोहम्मद एनान जैसे खिलाड़ी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल। 
बांग्लादेश अंडर-19: जावेद अबरार, मोहम्मद रिजान हुसैन, शहरियार अहमद, मोहम्मद अजिजुल हाकिम तमीम (कप्तान), मोहम्मद सामिउन बसिर, मोहम्मद अब्दुल्लाह (विकेटकीपर), शेख परवेज जिबोन, शहरिया अल आमिन, इकबाल हुसैन इमोन, अल फहाद, शाधिन इस्लाम।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed