{"_id":"6969f38bbf1da003a400eccd","slug":"afghanistan-naveen-ul-haq-out-of-t20-world-cup-rashid-khan-leaves-sa20-for-national-duty-full-report-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: राशिद ने क्यों छोड़ा MI केप टाउन का साथ? टी20 विश्व कप से अचानक बाहर हुए तेज गेंदबाज नवीन उल हक","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: राशिद ने क्यों छोड़ा MI केप टाउन का साथ? टी20 विश्व कप से अचानक बाहर हुए तेज गेंदबाज नवीन उल हक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
इस महीने के अंत में नवीन उल हक सर्जरी कराएंगे। यह टी20 विश्व कप से बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह अफगानिस्तान के लिए दिसंबर 2024 के बाद नहीं खेल सके हैं। वहीं, अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 का साथ छोड़ दिया है।
राशिद खान और नवीन उल हक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत में नवीन उल हक सर्जरी कराएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में रिजर्व में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर, बल्लेबाज इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी शामिल हैं। गजनफर को मौका दिया जा सकता है।
Trending Videos
नवीन की चोट की गंभीरता का पता नहीं
- रिपोर्ट में नवीन को कहां चोट लगी है, इस बारे में नहीं बताया गया है। यह उनके लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह अफगानिस्तान के लिए दिसंबर 2024 के बाद नहीं खेल सके हैं।
- इसके बाद से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में और अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में तो हिस्सा लिया, लेकिन अपने देश के लिए नहीं खेल सके।
- एशिया कप 2025 से पहले उन्हें कंधे में चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने इसके बाद आईएलटी20 में वापसी की थी और एमआई अमीरात टीम के लिए खेले थे। अब वह फिर से चोटिल हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राशिद ने देश के लिए एसए20 का साथ छोड़ा
इसी बीच अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 का साथ छोड़ दिया है। वह एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। कीरोन पोलार्ड बाकी बचे मैचों के लिए राशिद को एमआई केप टाउन में रिप्लेस करेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन एमआई केप टाउन इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है। आठ मैचों में टीम ने सिर्फ दो जीत हासिल की है और पांच में टीम को हार मिली है। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी एसए20 में अपनी टीम पार्ल रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है।
इसी बीच अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 का साथ छोड़ दिया है। वह एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। कीरोन पोलार्ड बाकी बचे मैचों के लिए राशिद को एमआई केप टाउन में रिप्लेस करेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन एमआई केप टाउन इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है। आठ मैचों में टीम ने सिर्फ दो जीत हासिल की है और पांच में टीम को हार मिली है। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी एसए20 में अपनी टीम पार्ल रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है।
कौन बनेगा एमआई केप टाउन का कप्तान?
- पोलार्ड ने हाल ही में आईएलटी20 में हिस्सा लिया था और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, राशिद एमआई केप टाउन की कप्तानी भी कर रहे थे। ऐसे में पोलार्ड के कप्तान बनने की संभावना कम है।
- रसी वान डर डुसेन या फिर रेयान रिकेल्टन को कमान सौंपी जा सकती है। रिकेल्टन ने एसए20 के इस सीजन में बल्ले से धमाल मचाया है। वह अब तक रन चार्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अब तक 167.01 के स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं।
- रिकेल्टन अब तक इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं। इनमें डरबन सुपर जाएंट्स के खिलाफ 113 रन और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ भी 113 रन की पारी शामिल है।
- राशिद इस सीजन में एमआई केप टाउन के सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 7.92 की इकोनॉमी से छह विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने 21 गेंदें भी खेली थीं और 36 रन बनाए थे।