सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   LSG Owner Sanjiv Goenka Trolled for Misnaming seven time champions Australia Meg Lanning

Sanjiv Goenka Trolled: अब क्यों ट्रोल हुए संजीव गोयनका? सात बार की चैंपियन मेग लैनिंग के नाम का उड़ाथा था मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 16 Jan 2026 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार

संजीव गोयनका एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। मैनचेस्टर सुपर जाएंट्स की घोषणा के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग का नाम गलत बोलकर मेग कैनिंग कहा, जिसके बाद वे बुरी तरह ट्रोल हुए। फैंस ने इसे गैर-पेशेवर बताया और टीम रीब्रांडिंग पर भी सवाल उठाए। यह गलती गोयनका की पहले से मौजूद आलोचनाओं को और बढ़ाने वाली साबित हुई।

LSG Owner Sanjiv Goenka Trolled for Misnaming seven time champions Australia Meg Lanning
मेग लैनिंग और संजीव गोयनका - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरपर्सन संजीव गोयनका एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वजह है ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज मेग लैनिंग का नाम गलत बोलना। दरअसल, मैनचेस्टर सुपर जाएंट्स (MSG) टीम के नए साइनिंग की घोषणा वाले वीडियो में गोयनका ने मेग लैनिंग को 'मेग कैनिंग' कह दिया। दिलचस्प बात यह रही कि वीडियो के सबटाइटल पर सही नाम लिखा था, लेकिन गोयनका की उच्चारण गलती साफ सुनाई दी।
Trending Videos

LSG Owner Sanjiv Goenka Trolled for Misnaming seven time champions Australia Meg Lanning
संजीव गोयनका और मेग लैनिंग - फोटो : ANI
घोषणा वीडियो में हुई कई गलतियां
  • गोयनका ने वीडियो में पुरुष और महिला दोनों स्क्वॉड्स का एलान किया, लेकिन महिला टीम वाले हिस्से में नाम उच्चारण को लेकर असहजता साफ दिखी।
  • उन्होंने न सिर्फ लैनिंग का नाम गलत लिया, बल्कि सोफी एक्लेस्टोन को बस एक अच्छा स्पिनर कहकर संबोधित किया, जबकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिनी जाती हैं।
  • गोयनका ने वीडियो में कहा, 'महिला टीम अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, 26 वर्ष, एक अच्छी स्पिनर। मेग ‘कैनिंग’, जो सात वर्ल्ड कप अभियानों का हिस्सा रही हैं…'।
  • साथ ही उन्होंने स्मृति मंधाना का जिक्र करते हुए कहा, 'भारत से स्मृति मंधाना, हमारी अपनी स्मृति मंधाना, एक साबित कर चुकीं मैच विनर।'


विज्ञापन
विज्ञापन

LSG Owner Sanjiv Goenka Trolled for Misnaming seven time champions Australia Meg Lanning
सोफी एक्लेस्टोन - फोटो : ANI
सोशल मीडिया पर शुरू हुई तगड़ी ट्रोलिंग
  • वीडियो सामने आते ही क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ प्रतिक्रियाएं बेहद तीखी रहीं-
  • एक फैन ने लिखा- मेग कैनिंग? चुप हो जाओ।
  • वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'गोयनका ने मेग कैनिंग कहा। क्या आदमी है!
  • एक और फैन की टिप्पणी आई, 'खिलाड़ियों को नहीं जानना एक अलग विषय है, लेकिन उनके नाम का गलत उच्चारण करना अलग स्तर का अनप्रोफेशनलिज्म है। यह सच नहीं हो सकता।
  • एक अन्य यूजर नाराज हुआ और लिखा, 'ये मेग कैनिंग कौन है? यह आदमी जानबूझकर किसी भी समय खुद को शर्मिंदा करने की कोशिश क्यों करता है?

LSG Owner Sanjiv Goenka Trolled for Misnaming seven time champions Australia Meg Lanning
केएल राहुल और संजीव गोयनका - फोटो : IPL/BCCI
अन्य फैसलों पर भी फैंस नाराज
एमएसजी टीम की घोषणा के साथ ही विरोध एक और कारण से भी बढ़ा। यह था टीम के रीब्रैंडिंग को लेकर। आरपीएसजी ने मैनचेस्टर ओरिजनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जाएंट्स कर दिया और उनका सरल सा लोगो बदलकर हाथी का लोगो लगा दिया। फैंस का सवाल था कि भारत की पहचान वाला हाथी, इंग्लैंड और मैनचेस्टर से कैसे जुड़ता है? आईपीएल में भी गोयनका की आलोचना होती रही है, खासकर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के संचालन और निर्णयों को लेकर। इसलिए यह गलती फैंस के बीच और ईंधन डालने जैसा काम कर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed