Sanjiv Goenka Trolled: अब क्यों ट्रोल हुए संजीव गोयनका? सात बार की चैंपियन मेग लैनिंग के नाम का उड़ाथा था मजाक
संजीव गोयनका एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। मैनचेस्टर सुपर जाएंट्स की घोषणा के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग का नाम गलत बोलकर मेग कैनिंग कहा, जिसके बाद वे बुरी तरह ट्रोल हुए। फैंस ने इसे गैर-पेशेवर बताया और टीम रीब्रांडिंग पर भी सवाल उठाए। यह गलती गोयनका की पहले से मौजूद आलोचनाओं को और बढ़ाने वाली साबित हुई।
विस्तार
- गोयनका ने वीडियो में पुरुष और महिला दोनों स्क्वॉड्स का एलान किया, लेकिन महिला टीम वाले हिस्से में नाम उच्चारण को लेकर असहजता साफ दिखी।
- उन्होंने न सिर्फ लैनिंग का नाम गलत लिया, बल्कि सोफी एक्लेस्टोन को बस एक अच्छा स्पिनर कहकर संबोधित किया, जबकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिनी जाती हैं।
- गोयनका ने वीडियो में कहा, 'महिला टीम अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, 26 वर्ष, एक अच्छी स्पिनर। मेग ‘कैनिंग’, जो सात वर्ल्ड कप अभियानों का हिस्सा रही हैं…'।
- साथ ही उन्होंने स्मृति मंधाना का जिक्र करते हुए कहा, 'भारत से स्मृति मंधाना, हमारी अपनी स्मृति मंधाना, एक साबित कर चुकीं मैच विनर।'
Who’s Meg Canning? Why does this bloke go out of his way to embarrass himself at any given time? https://t.co/kNF1Hl9BNF
— Shiv (@ForwardDefence) January 15, 2026
It's one thing to not know the players. But getting their name wrong is a different level of unprofessionalism.
— Jeet Vachharajani (Women's 🏏) (@Jeetv27WC) January 15, 2026
The fact that it's been left in the video as it is and no one noticed/corrected it, makes it so disrespectful.
Meg "Canning". Unreal! https://t.co/dK5aPXJQCB
Meg 'Canning' https://t.co/2zi0jPuDND pic.twitter.com/ieydi6H8vb
— you (@_utsavojha) January 16, 2026
- वीडियो सामने आते ही क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ प्रतिक्रियाएं बेहद तीखी रहीं-
- एक फैन ने लिखा- मेग कैनिंग? चुप हो जाओ।
- वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'गोयनका ने मेग कैनिंग कहा। क्या आदमी है!
- एक और फैन की टिप्पणी आई, 'खिलाड़ियों को नहीं जानना एक अलग विषय है, लेकिन उनके नाम का गलत उच्चारण करना अलग स्तर का अनप्रोफेशनलिज्म है। यह सच नहीं हो सकता।
- एक अन्य यूजर नाराज हुआ और लिखा, 'ये मेग कैनिंग कौन है? यह आदमी जानबूझकर किसी भी समय खुद को शर्मिंदा करने की कोशिश क्यों करता है?
एमएसजी टीम की घोषणा के साथ ही विरोध एक और कारण से भी बढ़ा। यह था टीम के रीब्रैंडिंग को लेकर। आरपीएसजी ने मैनचेस्टर ओरिजनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जाएंट्स कर दिया और उनका सरल सा लोगो बदलकर हाथी का लोगो लगा दिया। फैंस का सवाल था कि भारत की पहचान वाला हाथी, इंग्लैंड और मैनचेस्टर से कैसे जुड़ता है? आईपीएल में भी गोयनका की आलोचना होती रही है, खासकर लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के संचालन और निर्णयों को लेकर। इसलिए यह गलती फैंस के बीच और ईंधन डालने जैसा काम कर गई।