AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls
{"_id":"65c451bc536e3a84ac0f4f9e","slug":"ind-vs-eng-3rd-test-how-will-england-face-jasprit-bumrah-in-india-vs-england-test-coach-mccullum-says-this-2024-02-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड कैसे करेगा बुमराह का सामना? कोच मैकुलम का यह बयान जीत लेगा दिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड कैसे करेगा बुमराह का सामना? कोच मैकुलम का यह बयान जीत लेगा दिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 08 Feb 2024 09:30 AM IST
सार
हले दो टेस्ट में जूझने वाले अपने मुख्य बल्लेबाज जो रूट के बारे में पूछने पर मैकुलम ने कहा, 'वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी जितने अच्छे हैं। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब वह आक्रामक तरीके से खेल रहे थे तो वापसी की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञापन
जसप्रीत बुमराह और ब्रैंडन मैकुलम
- फोटो : BCCI/AP
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करना पड़ा, लेकिन मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी इस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज का सामना कर लेंगे। बुमराह ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। एक ऐसी पिच जहां स्पिनर्स को मदद मिल रही थी, बुमराह ने वहां अपनी पेस बॉलिंग का जलवा दिखाया था।
Trending Videos
बुमराह से कैसे निपटेंगे इंग्लिश खिलाड़ी?
मैकुलम से जब पूछा गया कि इंग्लैंड बाकी तीन टेस्ट में बुमराह से कैसे निपटेगा तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम सिद्धांतों में विश्वास नहीं करती। मैकुलम ने कहा- हम यह नहीं देखते कि पहले क्या हुआ है। हमें यह देखना है कि हमारे खिलाड़ी कि मानसिकता साफ है और वह खेलने को तैयार हैं। हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है या नहीं और वह अपने खेलने के तरीके में दृढ़ विश्वास रखते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज मेरी तुलना में काफी बेहतर हैं और वे इस पर काम करेंगे कि भारतीय गेंदबाज से कैसे निपटा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकुलम ने बुमराह की तारीफ की
जसप्रीत बुमराह
- फोटो : BCCI
मैकुलम ने कहा, 'जहां तक बुमराह को खेलने का सवाल है तो हम देखेंगे कि हम कहां तक पहुंचते हैं। अभी के लिए, हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए और कहना होगा कि दूसरे टेस्ट में उनका स्पेल इस दौरे पर अब तक का सबसे बेहतरीन स्पेल है।' हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय स्ट्राइक गेंदबाज के कौशल की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- सब कुछ यहां के कंडीशन पर निर्भर करता है। जब गेंद इस तरह स्विंग कर रही होती है तो वह और भी बड़ा खतरा बन जाते हैं। वह खेल के सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज हैं। वह अपने रिलीज पॉइंट्स के साथ अद्वितीय है और वह हवा में स्विंग उत्पन्न कर सकते हैं।
'हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं'
उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन हमने पिछले 18 महीनों में बहुत अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन किया है और उनका सामना करने के तरीके ढूंढ लिए हैं और हमें ऐसा ही करना होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि दो टेस्ट मैचों के बाद 1-1 की बराबरी यह दर्शाता है कि इंग्लैंड की टीम भी कड़ी टक्कर दे रही है। मैकुलम ने कहा, 'पिछले दो टेस्ट मैचों में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। हां दूसरे टेस्ट में हमसे कुछ गलतियां हुई हैं, लेकिन पहले में हम जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे।'
अबू धाबी को लेकर कही यह बात
इंग्लैंड की टीम
- फोटो : BCCI
इंग्लैंड की टीम विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के बाद सीरीज से पहले अपने बेस अबू धाबी के लिए रवाना हो गई। टीम 12 फरवरी को भारत लौटेगी और 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले उसी दिन राजकोट पहुंचेगी। मैकुलम ने कहा कि यह दौरे से पहले एक अलग 'शिविर' होगा। उन्होंने कहा, 'अबू धाबी में बहुत ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करेंगे। लड़कों ने अबू धाबी में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है। हम खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखना है। हमारे पास ट्रेनिंग के लिए काफी दिन हैं। अब हम मैच के झंझट से कहीं दूर जाना चाहते थे।'
रूट को लेकर मैकुलम का बयान
जो रूट को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह।
- फोटो : BCCI
मैकुलम ने कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ से बात कर रहा था और उन्होंने कहा कि उनके सभी खिलाड़ी भी घर जा रहे हैं। हमारे लिए घर थोड़ा दूर है, इसलिए हमने अबू धाबी को चुना और हम परिवारों के साथ समय व्यतीत करने जा रहे हैं। फिर जब हम राजकोट पहुंचेंगे तो हम फिर से कड़ी मेहनत में जुट जाएंगे।' पहले दो टेस्ट में जूझने वाले अपने मुख्य बल्लेबाज जो रूट के बारे में पूछने पर मैकुलम ने कहा, 'वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी जितने अच्छे हैं। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब वह आक्रामक तरीके से खेल रहे थे तो वापसी की कोशिश कर रहे थे। आपको कभी-कभी इसी बहादुरी के साथ खेलना पड़ता है। कभी-कभी आप ऐसा कर बाहर निकलते हैं। अभी तीन टेस्ट बचे हैं और अब भी उनके पास ढेर सारे रन बनाने का मौका है।'