{"_id":"62bf3e614240e326f7091bce","slug":"ind-vs-eng-5th-test-series-2022-match-day-1-highlights-5th-test-india-vs-england-at-edgbaston-stadium-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG Day-1: पहले दिन कोहली-पुजारा रहे फेल, पंत ने बनाए 146 रन, जडेजा शतक के करीब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG Day-1: पहले दिन कोहली-पुजारा रहे फेल, पंत ने बनाए 146 रन, जडेजा शतक के करीब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एजबेस्टन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 02 Jul 2022 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार
पंत ने शतक के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। पंत ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वहीं, विदेशी जमीन पर यह उनका चौथा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ पंत का तीसरा शतक रहा।

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट पहला दिन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन भारत ने सात विकेट गंवाकर 338 रन बनाए। एक वक्त भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 17 रन, चेतेश्वर पुजारा 13 रन, हनुमा विहारी 20 रन, विराट कोहली 11 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

जेम्स एंडरसन
- फोटो : सोशल मीडिया
एंडरसन ने टेस्ट में पुजारा को 12वीं बार आउट किया। एंडरसन ने टेस्ट में पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने की उपलब्धि हासिल की। पुजारा के बाद एंडरसन ने सहसे ज्यादा बार पीटर सिडल (11 बार) को आउट किया है। वहीं, तीसरे नंबर डेविड वॉर्नर हैं।
टेस्ट में एंडरसन द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किए गए खिलाड़ी
टेस्ट में एंडरसन द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किए गए खिलाड़ी
- 12: चेतेश्वर पुजारा
- 11: पीटर सिडल
- 10: डेविड वॉर्नर
- 9: सचिन तेंदुलकर/माइकल क्लार्क/अजहर अली

चेतेश्वर पुजारा आउट होकर पवेलियन लौटते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली को बोल्ड करने वाले पॉट्स ने पिछले महीने ही टेस्ट में डेब्यू किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 14 विकेट झटके थे। इस दौरान दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 23 वर्षीय पॉट्स ने तीन बार आउट किया। अब उन्होंने कोहली को आउट कर सनसनी मचा दी।
IND vs ENG: विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट की पारी में फेल, विलियमसन को तीन बार आउट करने वाले गेंदबाज ने लिया विकेट
IND vs ENG: विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट की पारी में फेल, विलियमसन को तीन बार आउट करने वाले गेंदबाज ने लिया विकेट

एंडरसन और कोहली मैच के दौरान
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर कमाल की पारी खेली और भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वह 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें जो रूट ने आउट किया।

रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, जडेजा ने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जडेजा 83 रन बनाकर और मोहम्मद शमी शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने अब तक तीन विकेट और मैटी पॉट्स ने दो विकेट लिए हैं। रूट और स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।
IND vs ENG: नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का यह अंदाज, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक तो कोच ने इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो
IND vs ENG: नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का यह अंदाज, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक तो कोच ने इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो

ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौटते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
पंत ने शतक के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। पंत ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वहीं, विदेशी जमीन पर यह उनका चौथा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ पंत का तीसरा शतक रहा। वहीं, इंग्लैंड की जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक रहा। इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल में पंत ने शतक लगाया था।

ऋषभ पंत
- फोटो : सोशल मीडिया
पंत और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 222 रन की साझेदारी पांचवें या इससे नीचे के विकेट के लिए इंग्लैंड में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम था। इन दोनों ने 2018 में केनिंग्टन ओवल में छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी निभाई थी।
IND vs ENG Test: एजबेस्टन में नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, विदेशी जमीन पर लगातार तीसरी पारी में हुए फ्लॉप
IND vs ENG Test: एजबेस्टन में नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, विदेशी जमीन पर लगातार तीसरी पारी में हुए फ्लॉप