{"_id":"687cee2f128c6cf92b0f04f9","slug":"ind-vs-eng-harbhajan-singh-wants-drop-nitish-kumar-reddy-and-include-kuldeep-yadav-in-india-xi-for-4th-test-2025-07-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: 'नीतीश को बाहर निकालो..', हरभजन ने की प्लेइंग 11 में बदलाव की मांग; कुलदीप के समर्थन में उठाई आवाज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: 'नीतीश को बाहर निकालो..', हरभजन ने की प्लेइंग 11 में बदलाव की मांग; कुलदीप के समर्थन में उठाई आवाज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 20 Jul 2025 06:55 PM IST
सार
पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया कि उन्हें नीतीश की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए।'
विज्ञापन
नीतीश रेड्डी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को शामिल करने की बात कही है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है।
Trending Videos
'कुलदीप को प्लेइंग 11 में करो शामिल'
इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया कि उन्हें नीतीश की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए। क्योंकि ये अंग्रेज जिस तरह की बेपरवाह बल्लेबाजी करते हैं, उसके लिए यह उतना आसान नहीं है। अगर ऐसा स्पिनर दोनों तरफ स्पिन कराता है, तो वह एक रहस्यमयी गेंदबाज बन सकता है और अहम मौकों पर विकेट ले सकता है।'
इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया कि उन्हें नीतीश की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट से पहले भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए। क्योंकि ये अंग्रेज जिस तरह की बेपरवाह बल्लेबाजी करते हैं, उसके लिए यह उतना आसान नहीं है। अगर ऐसा स्पिनर दोनों तरफ स्पिन कराता है, तो वह एक रहस्यमयी गेंदबाज बन सकता है और अहम मौकों पर विकेट ले सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भज्जी ने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ नई गेंद का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ओवर तो फेंके ही जाएंगे। अगर कुछ खास नहीं हो रहा है तो कुलदीप यादव विकेट ले सकते हैं। अगर मेरी टीम होती तो मैं नीतीश को हटाकर सीधे कुलदीप को टीम में लाता।'
नीतीश के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की वह दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक-एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ओवर में दो अहम सफलताएं हासिल कीं और दूसरी पारी में एक और विकेट भी लिया। इस बीच बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए। फिर रन चेज में उन्होंने 13 रन बनाए और भारत 22 रनों से हार गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की वह दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक-एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ओवर में दो अहम सफलताएं हासिल कीं और दूसरी पारी में एक और विकेट भी लिया। इस बीच बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए। फिर रन चेज में उन्होंने 13 रन बनाए और भारत 22 रनों से हार गया।