सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   NZ vs WI T20 Series: New Zealand beat West Indies by eight wickets in the fifth T20I to win the series 3-1

NZ vs WI T20 Series: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया, सीरीज 3-1 से अपने नाम की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डुनेडिन (न्यूजीलैंड) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 13 Nov 2025 12:19 PM IST
सार

वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

विज्ञापन
NZ vs WI T20 Series: New Zealand beat West Indies by eight wickets in the fifth T20I to win the series 3-1
न्यूजीलैंड की टीम - फोटो : @BLACKCAPS twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को  वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। जैकब डफी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। डफी ने तीसरे ओवर में तीन विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 21 रन हो गया।
Trending Videos


डफी ने इसके बाद खतरनाक दिख रहे रोमारियो शेफर्ड को भी पवेलियन भेजा, जिन्होंने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नाबाद 47 रन बनाए। उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। कॉनवे ने इसके बाद रचिन रविंद्र (21) के साथ 37 और मार्क चैपमैन (नाबाद 21) के साथ 35 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज ने पहला मैच सात रन से जीता था। न्यूज़ीलैंड ने दूसरा मैच तीन रन से और तीसरा मैच नौ रन से जीता। सोमवार को चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दोनों टीम के बीच अब तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed