{"_id":"69157f878694fa184b013975","slug":"nz-vs-wi-t20-series-new-zealand-beat-west-indies-by-eight-wickets-in-the-fifth-t20i-to-win-the-series-3-1-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NZ vs WI T20 Series: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया, सीरीज 3-1 से अपने नाम की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
NZ vs WI T20 Series: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया, सीरीज 3-1 से अपने नाम की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डुनेडिन (न्यूजीलैंड)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
विज्ञापन
न्यूजीलैंड की टीम
- फोटो : @BLACKCAPS twitter
विज्ञापन
विस्तार
न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। जैकब डफी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। डफी ने तीसरे ओवर में तीन विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 21 रन हो गया।
डफी ने इसके बाद खतरनाक दिख रहे रोमारियो शेफर्ड को भी पवेलियन भेजा, जिन्होंने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नाबाद 47 रन बनाए। उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। कॉनवे ने इसके बाद रचिन रविंद्र (21) के साथ 37 और मार्क चैपमैन (नाबाद 21) के साथ 35 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज ने पहला मैच सात रन से जीता था। न्यूज़ीलैंड ने दूसरा मैच तीन रन से और तीसरा मैच नौ रन से जीता। सोमवार को चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दोनों टीम के बीच अब तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा।
Trending Videos
डफी ने इसके बाद खतरनाक दिख रहे रोमारियो शेफर्ड को भी पवेलियन भेजा, जिन्होंने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नाबाद 47 रन बनाए। उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। कॉनवे ने इसके बाद रचिन रविंद्र (21) के साथ 37 और मार्क चैपमैन (नाबाद 21) के साथ 35 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज ने पहला मैच सात रन से जीता था। न्यूज़ीलैंड ने दूसरा मैच तीन रन से और तीसरा मैच नौ रन से जीता। सोमवार को चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दोनों टीम के बीच अब तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा।