सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: Delhi Capitals Likely To Release T Natarajan, Harry Brook And Jake Fraser-McGurk Ahead Of Auction

DC Release List: दिल्ली कैपिटल्स भारतीय खिलाड़ियों पर दिखा सकती है भरोसा, मैकगर्क-ब्रुक का कटेगा पत्ता? जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 13 Nov 2025 10:40 AM IST
सार

दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य इस बार एक संतुलित टीम उतारना है। अक्षर और कुलदीप जैसे भारतीय सितारों के साथ कुछ विदेशी अनुभव पर भी टीम भरोसा बनाए रखना चाहती है।

विज्ञापन
IPL 2026: Delhi Capitals Likely To Release T Natarajan, Harry Brook And Jake Fraser-McGurk Ahead Of Auction
दिल्ली कैपिटल्स - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। टीम ने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मिडल ऑर्डर की अस्थिरता और डेथ ओवर की कमजोर गेंदबाजी के कारण प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब 15 नवंबर 2025 की रिटेंशन डेडलाइन से पहले दिल्ली अपनी टीम को नए सिरे से संतुलित करने की तैयारी में है।
Trending Videos

इन खिलाड़ियों पर रहेगा टीम का भरोसा
दिल्ली कैपिटल्स अपने कुछ भरोसेमंद खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है। इनमें अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स प्रमुख नाम हैं। अक्षर पटेल ने पिछले सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से टीम को स्थिरता दी।

कुलदीप यादव ने लगातार विकेट लेकर टीम की सबसे बड़ी ताकत बने रहे। केएल राहुल, जिन्हें दिल्ली ने पिछले सीजन में जोड़ा था, टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाए और उनका औसत 53.90 का और स्ट्राइक रेट 149.72 का रहा। टीम मैनेजमेंट राहुल को अपने टॉप ऑर्डर और भविष्य की लीडरशिप का अहम हिस्सा मानती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राहुल पर KKR की नजर, लेकिन दिल्ली नहीं छोड़ेगी
आईपीएल ट्रेड विंडो में केएल राहुल को लेकर भी चर्चा रही है। खबरों के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राहुल को पाने के लिए दिलचस्पी दिखाई और यहां तक कि आंद्रे रसेल के बदले ट्रेड ऑफर की संभावना जताई। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली राहुल को छोड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि वह टीम के शीर्ष क्रम और संतुलन का अहम हिस्सा हैं।

इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज
दिल्ली कैपिटल्स अब अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव की ओर बढ़ सकती है। सबसे पहले टी नटराजन का नाम संभावित रिलीज सूची में शामिल है। नटराजन ने 2025 सीजन में सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें वह 49 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। चोटों और फॉर्म की कमी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

जेक फ्रेजर-मैकरक का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्होंने छह मैचों में केवल 55 रन बनाए और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। वहीं, हैरी ब्रुक को आईपीएल से दो साल का प्रतिबंध लगा है, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय में 2025 सीज़न से नाम वापस ले लिया था। दिल्ली ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके हटने से टीम की योजना पर बड़ा असर पड़ा। इसके अलावा मोहित शर्मा, डोनोवन फेरेरा, त्रिपुराना विजय, मणवंत कुमार और अजय मंडल भी रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

संभावित रिटेन और रिलीज सूची

संभावित रिटेन खिलाड़ी: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, माधव तिवारी, समीर रिजवी, विप्रज निगम, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा।

संभावित रिलीज खिलाड़ी: टी नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकरक, हैरी ब्रुक, मोहित शर्मा, डोनोवन फेरेरा, त्रिपुराना विजय, मणवंत कुमार, अजय मंडल।

नया सीजन, नई सोच
दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य इस बार एक संतुलित टीम उतारना है। अक्षर और कुलदीप जैसे भारतीय सितारों के साथ विदेशी अनुभव पर भी टीम भरोसा बनाए रखना चाहती है। अब देखना होगा कि ये संभावित बदलाव दिल्ली को आईपीएल 2026 में खिताबी दावेदार बना पाते हैं या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed