सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs ENG: James Anderson sent Cheteshwar Pujara to the pavilion for the 12th time in the Test, made a record, watch video
Australia
119/10 (18.2 ov)
India
167/8 (20 ov)
India won by 48 runs

IND vs ENG: एंडरसन ने टेस्ट में 12वीं बार पुजारा को पवेलियन भेजा, बनाया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एजबेस्टन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 02 Jul 2022 07:18 AM IST
सार

पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू टूर्नामेंट में पांच मैचों की आठ पारियों में 120.00 की औसत से 720 रन बनाए थे। इसमें दो दोहरे शतक और दो शतक शामिल थे। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया। हालांकि, वह यहां भी फेल रहे।

विज्ञापन
IND vs ENG: James Anderson sent Cheteshwar Pujara to the pavilion for the 12th time in the Test, made a record, watch video
चेतेश्वर पुजारा आउट होकर पवेलियन लौटते हुए - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट गंवाकर 338 रन बना लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों झटके टीम इंडिया को दिए। उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल (17) को स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच कराया। इसके बाद चेतेश्वर पुजार को भी स्लिप में ही क्रॉली के हाथों कैच कराया।
Trending Videos

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुजारा का बुरा दौर जारी है। टेस्ट में पिछली 10 पारियों में 206 रन बना सके हैं। इस दौरान वह दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के बाद उनकी टीम में वापसी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs ENG: James Anderson sent Cheteshwar Pujara to the pavilion for the 12th time in the Test, made a record, watch video
चेतेश्वर पुजारा - फोटो : सोशल मीडिया
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू टूर्नामेंट में पांच मैचों की आठ पारियों में 120.00 की औसत से 720 रन बनाए थे। इसमें दो दोहरे शतक और दो शतक शामिल थे। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया। हालांकि, वह यहां भी फेल रहे और पहली पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा को शुभमन के साथ ओपनिंग भेजा गया था।

हालांकि, एंडरसन की एक बेहतरीन गेंद पर वह स्लिप में क्रॉली को कैच थमा बैठे। एंडरसन ने इसके साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट में पुजारा को 12वीं बार आउट किया। एंडरसन ने टेस्ट में पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने की उपलब्धि हासिल की। पुजारा के बाद एंडरसन ने सहसे ज्यादा बार पीटर सिडल (11 बार) को आउट किया है। वहीं, तीसरे नंबर डेविड वॉर्नर हैं।

टेस्ट में एंडरसन द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किए गए खिलाड़ी
  • 12: चेतेश्वर पुजारा
  • 11: पीटर सिडल
  • 10: डेविड वॉर्नर
  • 9: सचिन तेंदुलकर/माइकल क्लार्क/अजहर अली

मौजूदा टेस्ट पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। तब पांचवें टेस्ट को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। वही टेस्ट रीशेड्यूल होकर अभी कराया जा रहा है। इस सीरीज के पिछले चार टेस्ट की पहली पारी में पुजारा चार रन, नौ रन, एक रन और चार रन बना सके थे। वहीं, पांचवें टेस्ट की पहली पारी में पुजारा 13 रन बना सके। इन पांचों टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने ही उन्हें आउट किया है।

IND vs ENG: James Anderson sent Cheteshwar Pujara to the pavilion for the 12th time in the Test, made a record, watch video
जेम्स एंडरसन - फोटो : ICC
एक जनवरी, 2021 के बाद से पुजारा टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 17 टेस्ट की 31 पारियों में 27.43 की मामूली औसत से 823 रन बनाए हैं। इसमें सात अर्धशतक शामिल है। हालांकि, उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। पंत एक जनवरी 2021 के बाद से हजार से ज्यादा रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर 996 रन के साथ रोहित शर्मा हैं।


पुजारा

इसके साथ ही एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह एशेज सीरीज (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया) को छोड़कर किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 136 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 164 विकेट लिए थे।

एशेज को छोड़कर किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
  • 164: कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड
  • 145: कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड
  • 136*: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) vs भारत
  • 135: कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed