IND vs ENG: एंडरसन ने टेस्ट में 12वीं बार पुजारा को पवेलियन भेजा, बनाया रिकॉर्ड, देखें वीडियो
पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू टूर्नामेंट में पांच मैचों की आठ पारियों में 120.00 की औसत से 720 रन बनाए थे। इसमें दो दोहरे शतक और दो शतक शामिल थे। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया। हालांकि, वह यहां भी फेल रहे।
विस्तार
टेस्ट में एंडरसन द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट किए गए खिलाड़ी
- 12: चेतेश्वर पुजारा
- 11: पीटर सिडल
- 10: डेविड वॉर्नर
- 9: सचिन तेंदुलकर/माइकल क्लार्क/अजहर अली
Pujara departs! James Anderson has dismissed both #TeamIndia openers 😯
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/lJ7SEQMskp)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/aRxUMMJdnT
पुजारा
एशेज को छोड़कर किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
- 164: कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड
- 145: कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड
- 136*: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) vs भारत
- 135: कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) vs ऑस्ट्रेलिया