सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Bangladeshi Umpire Sharfuddoula Ibne Shahid Saikat Officiating During 1st India vs New Zealand ODI

IND vs NZ: सुरक्षा को लेकर परेशान BCB की खुली पोल? वडोदरा वनडे में भेजा अंपायर, विश्वकप के लिए मचा रहे हल्ला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 12 Jan 2026 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत को देखकर दर्शक हैरान रह गए। दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से टी20 विश्व कप के अपने मुकाबले श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है।

IND vs NZ: Bangladeshi Umpire Sharfuddoula Ibne Shahid Saikat Officiating During 1st India vs New Zealand ODI
शरफ़ुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत - फोटो : bangladeshtigers (instagram)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज होना है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने नया बखेड़ा कर दिया है। उन्होंने भारत में मैच खेलने से इनकार करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से श्रीलंका में अपने मुकाबले स्थानांतरित करने की मांग की है। इस सबके बीच रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले वनडे मैच में बांग्लादेशी अंपायर देखकर प्रशंसक हैरान हैं। 
Trending Videos

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बांग्लादेशी अंपायर की मौजूदगी ने खड़े किए सवाल
वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दर्शक उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला की टीवी अंपायर किसी और देश का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है। शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत बांग्लादेश के रहने वाले हैं और आईसीसी के अंपायर्स के एलीट पैनल का हिस्सा हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के शुरुआती मुकाबले में उन्हें टीवी अंपायर की भूमिका निभाते देखा गया था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि बांग्लादेश का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है। टी20 विश्व कप में भारत में खेलने से इनकार करने वाला बांग्लादेश कैसे अपने देश के अंपायर को भारत में अंपायरिंग के लिए भेज सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आईसीसी का नियम क्या कहता है?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, अंपायरों की नियुक्ति पूरी तरह आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में आती है और इसका किसी देश की टीम की मेजबानी या सुरक्षा से जुड़ी आपत्तियों से सीधा संबंध नहीं होता। आईसीसी के एलीट और अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल अंपायर किसी भी सदस्य देश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग कर सकते हैं, चाहे उनकी राष्ट्रीय बोर्ड की उस देश से जुड़ी कोई भी राय या आपत्ति क्यों न हो। अंपायरों को तटस्थ (न्यूट्रल) माना जाता है और वे आईसीसी के प्रतिनिधि होते हैं, न कि अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के। इसलिए बांग्लादेशी अंपायर की भारत में मौजूदगी नियमों के तहत पूरी तरह वैध है और इसमें आईसीसी प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं होता।

कहां से हुई विवाद की शुरुआत?
टी20 विश्व कप की शुरुआत फरवरी में होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी ने यह निर्णय उस वक्त लिया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed