सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ ODI: Harshit Rana being groomed as India's next ODI No.7 all-rounder

Harshit Rana: टीम इंडिया को मिला एक और नया ऑलराउंडर, हर्षित राणा को मिली नई भूमिका? वनडे में नंबर सात पर फोकस

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

हर्षित राणा सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि भारत के अगले वनडे ऑलराउंडर प्रोजेक्ट के रूप में तैयार हो रहे हैं। टीम मैनेजमेंट का भरोसा, गंभीर का समर्थन और पिछले कुछ मैचों में दिए प्रदर्शन दिखाते हैं कि भारत उन्हें नंबर सात-आठ स्लॉट के लिए सीरियसली ग्रूम कर रहा है। अगर यह प्लान सफल रहा, तो भारतीय वनडे टीम को हार्दिक जैसा निचले क्रम का मैच-बदलने वाला विकल्प मिल सकता है।

IND vs NZ ODI: Harshit Rana being groomed as India's next ODI No.7 all-rounder
हर्षित राणा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से ऐसे खिलाड़ियों की तलाश जारी रही है जो तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में उपयोगी रन भी दे सकें। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इसी दिशा में उम्मीद जगाई। गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने के बाद उन्होंने यह खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक विशेषज्ञ वनडे ऑलराउंड ऑप्शन के रूप में तैयार कर रहा है।
Trending Videos

टीम की प्लानिंग: नंबर सात-आठ की भूमिका
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने साफ किया कि टीम की भूमिका उन्हें पूरी स्पष्टता से समझाई गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'टीम मैनेजमेंट मुझे एक ऑलराउंडर के तौर पर ग्रूम करना चाहता है, और मेरा काम उसी पर मेहनत करना है। मैं इस पर काम कर रहा हूं, नेट्स में भी। बल्लेबाजी में नंबर आठ पर खेलना होगा और टीम चाहती है कि वहां रन निकले।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'जब मैं बैटिंग के लिए गया, तो साथियों ने जो आत्मविश्वास दिया, वही काम आया। मैं बस उसी पर फोकस गया और रन बना पाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन

बड़ोदा थ्रिलर में राणा का कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ चेज के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की साझेदारी के बाद अचानक विकेट गिरे और तनाव बढ़ा। इसी बीच वॉशिंगटन सुंदर की हल्की चोट के कारण राणा को नंबर सात पर भेजा गया।
परिणाम शानदार रहा। उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया था और कीवियों को दो शुरुआती झटके दिए थे। हर्षित ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को आउट किया था। इसके बाद बल्ले से कमाल दिखाते हुए हर्षित ने 23 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली थी। इसने केएल राहुल पर दबाव कम किया और भारत ने मुकाबला जीत लिया।

गंभीर का भरोसा और पहले के संकेत
यह पहली बार नहीं था जब राणा की बल्लेबाजी को भरोसा मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टी20 में भारत 49/5 पर था, तब उन्हें नंबर सात पर भेजा गया और उन्होंने 35(33) रन बनाकर मैच संभाला। इससे साफ है कि कोच गौतम गंभीर पहले ही उनकी बल्लेबाजी क्षमता पहचान चुके हैं। राणा ने इस भरोसे को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि मैं नंबर सात पर टीम के लिए 30-40 रन बना सकता हूं, और टीम भी यही विश्वास रखती है। जब ऐसा वातावरण बनता है तो चीजें मैदान पर होने लगती हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed