सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury

IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका! चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर बाकी बचे 2 वनडे से बाहर; आयुष बदोनी बने रिप्लेसमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 Jan 2026 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट के कारण बाकी दो वनडे से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज ओपनर में चोटिल हुए थे। सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे टी20 विश्व कप को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury
आयुष बदोनी और वॉशिंगटन सुंदर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट (रिब इंजरी) के चलते सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जहां सुंदर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। वहीं, बीसीसीआई ने सुंदर के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है।
Trending Videos

चोट कैसे लगी?
पहले वनडे में सुंदर ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच वह मैदान से बाहर चले गए और वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, बाद में उन्होंने नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहते हुए जीत में अहम रन जोड़े। मगर बल्लेबाजी के दौरान भी उनकी असहजता साफ दिख रही थी। वह दो रन नहीं भाग पा रहे थे। रिप्लेसमेंट बना यह खिलाड़ी राजकोट में दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli-Rohit Sharma: 'अनबॉक्सिंग सेरेमनी' में क्यों सम्मानित हुए रोहित-कोहली? जय शाह इस वजह से चर्चा में
विज्ञापन
विज्ञापन

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury
राहुल और सुंदर - फोटो : PTI
बीसीसीआई का अपडेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सुंदर को उनकी बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द के कारण सीरीज से बाहर किया गया है।
 

गिल-राहुल ने क्या कहा?
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी रिकवरी टाइमलाइन साफ होगी। वहीं, लोकेश राहुल ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें मैदान पर सुंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता। मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था।'

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'खुशी बांटना मेरा सौभाग्य, ट्रॉफियां गुरुग्राम में मां के पास', जीत के बाद कोहली ऐसा क्यों बोले?
 

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury
राहुल और सुंदर - फोटो : PTI
भारत की बढ़ती चोट की समस्याएं
  • वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। 
  • इससे पहले ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
  • वहीं, तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी की वजह से टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।
  • खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या टीम कॉम्बिनेशन की चिंता बढ़ा रही हैं।

टी20 विश्व कप को लेकर चिंता क्यों?
वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंड विकल्प के रूप में टी20 विश्व कप 2026 के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। उनकी पावरप्ले गेंदबाजी, लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन विकल्प, उन्हें टीम के लिए उपयोगी बनाते हैं। हालांकि, अभी टी20 विश्व कप में समय है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि पसली में चोट से वह कितनी जल्दी उबर पाते हैं। सुंदर इससे पहले भी कई बार चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Who is Nandani Sharma: WPL में हैट्रिक लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज, इन्हें बनाया शिकार; देखें पूरी लिस्ट

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury
अरशद खान-आयुष बदोनी - फोटो : IPL
कौन बना रिप्लेसमेंट?
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा भी हो चुकी है। टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं, लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर ऑलराउंडर से टीम को बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी। ऐसे में दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलने वाले आयुष बदोनी को रिप्लेसमेंट बनाया गया है। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

भारत की अपडेटेड टीम (दूसरा और तीसरा वनडे): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली,  केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed