IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका! चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर बाकी बचे 2 वनडे से बाहर; आयुष बदोनी बने रिप्लेसमेंट
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट के कारण बाकी दो वनडे से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज ओपनर में चोटिल हुए थे। सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे टी20 विश्व कप को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
विस्तार
पहले वनडे में सुंदर ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच वह मैदान से बाहर चले गए और वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, बाद में उन्होंने नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहते हुए जीत में अहम रन जोड़े। मगर बल्लेबाजी के दौरान भी उनकी असहजता साफ दिख रही थी। वह दो रन नहीं भाग पा रहे थे। रिप्लेसमेंट बना यह खिलाड़ी राजकोट में दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli-Rohit Sharma: 'अनबॉक्सिंग सेरेमनी' में क्यों सम्मानित हुए रोहित-कोहली? जय शाह इस वजह से चर्चा में
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सुंदर को उनकी बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द के कारण सीरीज से बाहर किया गया है।
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 12, 2026
Washington Sundar ruled out of #INDvNZ ODI series; Ayush Badoni receives maiden call-up.
Details ▶️ https://t.co/ktIeMig1sr #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी रिकवरी टाइमलाइन साफ होगी। वहीं, लोकेश राहुल ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें मैदान पर सुंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता। मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था।'
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'खुशी बांटना मेरा सौभाग्य, ट्रॉफियां गुरुग्राम में मां के पास', जीत के बाद कोहली ऐसा क्यों बोले?
- वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
- इससे पहले ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
- वहीं, तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी की वजह से टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।
- खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या टीम कॉम्बिनेशन की चिंता बढ़ा रही हैं।
वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंड विकल्प के रूप में टी20 विश्व कप 2026 के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। उनकी पावरप्ले गेंदबाजी, लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन विकल्प, उन्हें टीम के लिए उपयोगी बनाते हैं। हालांकि, अभी टी20 विश्व कप में समय है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि पसली में चोट से वह कितनी जल्दी उबर पाते हैं। सुंदर इससे पहले भी कई बार चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Who is Nandani Sharma: WPL में हैट्रिक लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज, इन्हें बनाया शिकार; देखें पूरी लिस्ट
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा भी हो चुकी है। टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं, लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर ऑलराउंडर से टीम को बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी। ऐसे में दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलने वाले आयुष बदोनी को रिप्लेसमेंट बनाया गया है। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
भारत की अपडेटेड टीम (दूसरा और तीसरा वनडे): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी।