सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos

Virat Kohli-Rohit Sharma: 'अनबॉक्सिंग सेरेमनी' में क्यों सम्मानित हुए रोहित-कोहली? जय शाह इस वजह से चर्चा में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 Jan 2026 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार

विराट कोहली और रोहित शर्मा का बड़ौदा में एक अनोखे अंदाज में सम्मान किया गया, जिसमें दोनों को एक कपबोर्ड से 'अनबॉक्स' करके बाहर निकाला गया। इस अनोखे सम्मान पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों का शानदार स्वागत हुआ और कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भी दर्शकों का दिल जीता।

IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos
कोहली और रोहित - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे के दौरान दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान समारोह की रही। बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने मध्यांतर के दौरान दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का सम्मान किया, लेकिन ढंग इतना अनोखा था कि हर कोई हैरान रह गया।
Trending Videos


दरअसल, एसोसिएशन ने एक बड़ा कपबोर्ड जैसा सेटअप तैयार किया था, जिसमें रोहित और कोहली की लाइफ-साइज फोटो लगी थीं। जैसे ही उनके नाम पुकारे गए, दोनों खिलाड़ी कपबोर्ड से बाहर निकले और सम्मान ग्रहण किया। इस मौके पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई प्रमुख मिथुन मनहास मौजूद थे। दोनों को फूलों का गुलदस्ता दिया गया और उन्होंने अपने पोस्टर पर ऑटोग्राफ भी किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma's cupboard

IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos
विराट कोहली - फोटो : PTI
सोशल मीडिया पर छाई 'अनबॉक्सिंग'
इस अनोखे पल ने फैंस को खूब हंसाया। ट्विटर से इंस्टाग्राम तक, फैंस ने इसे 'रोहित-कोहली अनबॉक्सिंग सेरेमनी' नाम दे दिया। कई मेम्स वायरल हुए, जिनमें लिखा था 'लिमिटेड एडिशन परफॉर्मर्स अनबॉक्स्ड!' खुद रोहित और कोहली भी इस मजेदार सम्मान पर हंस पड़े।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 300+ चेज करते हुए कोहली का ये रिकॉर्ड देखा क्या? जयसूर्या का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ने की भी दहलीज पर

IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos
रोहित-कोहली - फोटो : PTI
क्यों हुआ सम्मान?
कोटांबी स्टेडियम में पहली बार पुरुषों का वनडे आयोजित हुआ। 35,000 दर्शकों की मौजूदगी में आयोजन समिति ने दोनों खिलाड़ियों का सम्मान इसीलिए किया क्योंकि उन्होंने पिछले डेढ़ दशक में वनडे बैटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आयोजकों ने यह मौका हाथ से निकलने नहीं दिया और दोनों को यादगार तरीके से सम्मानित किया।

Virat Kohli, Rohit Sharma share a laugh

Virat Kohli, Rohit Sharma come out of the box

Virat Kohli Rohit Sharma felicitated

IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos
कोहली और रोहित - फोटो : BCCI
कोटांबी में गूंजे 'रोहित-कोहली' के नारे
मैच शुरू होते ही स्टेडियम में 'रोहित-रोहित' और 'कोहली-कोहली' के नारे गूंजने लगे। फील्डिंग से लेकर बैटिंग तक, दर्शकों का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा। रोहित ओपनिंग करने उतरे और दो छक्कों और तीन चौकों के साथ तेज शुरुआत की, हालांकि वे जल्द आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंद में 26 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को झटका! चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी अगले 2 वनडे से बाहर, क्या T20 विश्व कप में खेल पाएंगे?
 

IND vs NZ: Virat Kohli and Rohit Sharma’s “Unboxing” Felicitation Leaves Fans in Splits, See photos
रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : PTI
कोहली ने बल्ले से भी दिखाया कमाल
रोहित के आउट होते ही कोहली मैदान पर आए और दो शानदार चौके जड़कर दर्शकों में जान डाल दी। उन्होंने 44 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुमार संगकारा के 28,016 अंतरराष्ट्रीय रन पार करते हुए सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली शतक से चूक गए और 91 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 301 रन के लक्ष्य को 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed