{"_id":"6964bfcfd4a91d1cd5018a42","slug":"ind-vs-nz-why-was-new-zealand-s-jamieson-surprised-by-kohli-he-said-it-s-a-difficult-task-to-control-him-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jamieson on Kohli: कोहली को देखकर क्यों हैरान रह गए न्यूजीलैंड के जेमीसन? कहा- उनपर अंकुश लगाना जैसे टेढ़ी खीर","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Jamieson on Kohli: कोहली को देखकर क्यों हैरान रह गए न्यूजीलैंड के जेमीसन? कहा- उनपर अंकुश लगाना जैसे टेढ़ी खीर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
जेमीसन ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'कोहली लंबे समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी उनसे आमना सामना होता है, तो आपको लगता है कि उनसे मुकाबला करने के लिए भी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'
विराट कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विराट कोहली के प्रतिद्वंद्वी और साथी खिलाड़ी दोनों रह चुके न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमीसन इस भारतीय बल्लेबाज के कौशल को देख कर हैरान रह जाते हैं और उनका मानना है कि इस दिग्गज खिलाड़ी पर अंकुश लगाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर होती है।
Trending Videos
कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इस प्रारूप में रिकॉर्ड 54वां वनडे शतक बनाने के करीब थे, लेकिन जैमीसन ने उन्हें 93 रन पर आउट कर दिया। भारत ने यह मैच चार विकेट से जीता। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके जेमीसन ने कहा कि यह निर्धारित करना मुश्किल है कि यह भारतीय बल्लेबाज इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेमीसन ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है या नहीं। वह लंबे समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी उनसे आमना सामना होता है, तो आपको लगता है कि उनसे मुकाबला करने के लिए भी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वह एक अलग ही स्तर के खिलाड़ी हैं और अधिकतर समय अच्छी लय में नजर आते हैं।'
उन्होंने कहा, 'कोहली जैसे खिलाड़ियों को रोकने के लिए आपको कुछ खास रणनीति बनानी होती है। लेकिन उन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। वह थोड़ा बहुत अपना दबदबा बनाए रखते हैं, इसलिए मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा।'
जेमीसन ने आईपीएल में मोटी कमाई करने से लेकर पीठ संबंधी समस्याओं के कारण मैदान से बाहर रहने तक के उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया उसके लिए वह खुद को आभारी मानते हैं। उन्होंने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। सभी के अपने-अपने अनुभव होते हैं। मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे अपनी करियर की शुरुआती दौर में ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला।'
जेमीसन ने कहा, 'मेरा नजरिया अब काफी हद तक बदल गया है। मैं आजकल दौरे पर जाने, क्रिकेट खेलने और मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पहले की तुलना में अधिक कृतज्ञ महसूस करता हूं।'