IND vs NZ: भारत की हाथ लगभग तय होने के बावजूद क्यों घबराया न्यूजीलैंड का खेमा? मीडिया मैनेजर की टिप्पणी वायरल
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर हारते हुए मैच में भी अपनी मौजूदगी से विपक्षी खेमे में डर बनाए रखा।
विस्तार
- मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू ने इस मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब हर्षित राणा बल्लेबाजी करने विराट कोहली के साथ मैदान पर आए, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के मीडिया मैनेजर (जो उनके अच्छे दोस्त हैं) को मैसेज किया कि कुछ खास देखने को मिल सकता है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड मीडिया मैनेजर ने लिखा, 'किंग मैदान पर है, अभी मैच खत्म नहीं हुआ है।'
- जतिन सप्रू ने कहा, 'न्यूजीलैंड 160 रन आगे था और उसे सिर्फ चार विकेट चाहिए थे, लेकिन इसके बावजूद उनके सपोर्टर्स पूरी तरह निश्चिंत नहीं थे, क्योंकि क्रीज पर विराट कोहली मौजूद थे। विराट कोहली ने पिछले डेढ़ दशक में जो वैश्विक प्रतिष्ठा बनाई है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।'
New Zealand Media Manager - King's out there in the middle. Not out of it yet. 👑
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 19, 2026
- It's not over because Virat Kohli is still there 🐐 pic.twitter.com/ZZr3aYwJKS
- वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने विराट की निरंतरता और लंबे करियर को खास बताया।
- इरफान पठान ने कहा, '2013 में जब मैं खुद खेल रहा था, तब भी लोग कहते थे कि विराट कोहली भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 2016 में भी यही कहा जाता था और अब 2026 में भी लोग उन्हें भारत का सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाज मानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है।'
- उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली ने एमएस धोनी, अपनी खुद की कप्तानी, रोहित शर्मा और अब शुबमन गिल की कप्तानी में भी लगातार रन बनाए हैं, जो उनकी महानता को दर्शाता है।
- इरफान ने विराट की फिटनेस की भी सराहना करते हुए कहा, 'एक और शतक विराट ‘रन मशीन’ कोहली के नाम। उनकी फिटनेस में जरा भी गिरावट नहीं आई है, बल्कि वह पहले से और बेहतर दिखते हैं। वह खेलते हैं, रन बनाते हैं और इसे बार-बार दोहराते हैं। भले ही यह शतक हार में आया हो, लेकिन यह एक शानदार पारी थी।'