सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ind vs nz: New Zealand Media Managers Remark On Virat Kohli Goes Viral know details

IND vs NZ: भारत की हाथ लगभग तय होने के बावजूद क्यों घबराया न्यूजीलैंड का खेमा? मीडिया मैनेजर की टिप्पणी वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 19 Jan 2026 10:03 PM IST
विज्ञापन
सार

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर हारते हुए मैच में भी अपनी मौजूदगी से विपक्षी खेमे में डर बनाए रखा।

ind vs nz: New Zealand Media Managers Remark On Virat Kohli Goes Viral know details
विराट कोहली-हर्षित राणा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी। 100 रन से पहले ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा के साथ अहम साझेदारियां कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, लक्ष्य बड़ा होने के कारण भारत यह मैच जीत नहीं सका, लेकिन विराट की मौजूदगी ने न्यूजीलैंड खेमे में आखिरी तक चिंता बनाए रखी।
Trending Videos

 

जतिन सप्रू ने इंदौर वनडे से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया
  • मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू ने इस मैच से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब हर्षित राणा बल्लेबाजी करने विराट कोहली के साथ मैदान पर आए, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के मीडिया मैनेजर (जो उनके अच्छे दोस्त हैं) को मैसेज किया कि कुछ खास देखने को मिल सकता है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड मीडिया मैनेजर ने लिखा, 'किंग मैदान पर है, अभी मैच खत्म नहीं हुआ है।'
  • जतिन सप्रू ने कहा, 'न्यूजीलैंड 160 रन आगे था और उसे सिर्फ चार विकेट चाहिए थे, लेकिन इसके बावजूद उनके सपोर्टर्स पूरी तरह निश्चिंत नहीं थे, क्योंकि क्रीज पर विराट कोहली मौजूद थे। विराट कोहली ने पिछले डेढ़ दशक में जो वैश्विक प्रतिष्ठा बनाई है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

विराट की तारीफ में क्या बोले इरफान पठान?
  • वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने विराट की निरंतरता और लंबे करियर को खास बताया।
  • इरफान पठान ने कहा, '2013 में जब मैं खुद खेल रहा था, तब भी लोग कहते थे कि विराट कोहली भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 2016 में भी यही कहा जाता था और अब 2026 में भी लोग उन्हें भारत का सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाज मानते हैं। इसमें कोई शक नहीं है।'
  • उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली ने एमएस धोनी, अपनी खुद की कप्तानी, रोहित शर्मा और अब शुबमन गिल की कप्तानी में भी लगातार रन बनाए हैं, जो उनकी महानता को दर्शाता है।
  • इरफान ने विराट की फिटनेस की भी सराहना करते हुए कहा, 'एक और शतक विराट ‘रन मशीन’ कोहली के नाम। उनकी फिटनेस में जरा भी गिरावट नहीं आई है, बल्कि वह पहले से और बेहतर दिखते हैं। वह खेलते हैं, रन बनाते हैं और इसे बार-बार दोहराते हैं। भले ही यह शतक हार में आया हो, लेकिन यह एक शानदार पारी थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed