Ashwin on Shubman Gill: अश्विन ने शुभमन गिल की कप्तानी में कमियां गिनाईं; क्या कोच गौतम गंभीर सुन भी रहे हैं?
अश्विन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि कुलदीप को मुख्य हथियार बनाने की बजाय, उनको कीवी बल्लेबाजों के सामने संभलकर इस्तेमाल किया गया। इसी वजह से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच साझेदारी पनपी। उन्होंने कहा कि गिल अगर बीच में कुलदीप को दो ओवर का भी स्पेल देते तो मामला कुछ और होता।
विस्तार
अश्विन ने गिल की बल्लेबाजी की सराहना की, लेकिन बतौर कप्तान उनकी क्षमताओं पर सवाल खड़े किए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने वनडे में भारतीय मध्यक्रम की जमकर आलोचना की और संसाधन प्रबंधन में स्पष्टता की कमी को उजागर किया। इस वजह से भारत को दूसरा और तीसरे वनडे में हार का मुंह देखना पड़ा था। अश्विन ने यह भी बताया कि कप्तानी के जिन पहलुओं में गिल को कठिनाई हुई, वे वही पहलू हैं जिनमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों ने अपने कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
अश्विन के मुताबिक, जब मैच में रिस्क था, तब गिल अपने सर्वश्रेष्ठ संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में नाकाम रहे। अश्विन ने कुलदीप के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया, खास तौर पर तीसरे वनडे में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ। अश्विन ने कहा, 'हम रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की इतनी तारीफ क्यों करते हैं? क्योंकि उन्हें पता था कि अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कैसे और किस बल्लेबाज के खिलाफ करना है। यह इस सीरीज में मुझे मिसिंग दिखी।'
अश्विन का सुझाव था कि गिल के निर्णय पिछली असफलताओं से प्रभावित थे। इसी वजह से वह तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान गेंदबाजों पर उनका भरोसा कम हो गया था। उन्होंने कहा, 'आपको पिछले मैच के आधार पर किसी गेंदबाज पर भरोसा नहीं खोना चाहिए। पिछले मैच में जो हो गया वो गया, लेकिन उसकी वजह से अगले मैच में आपको धारणा नहीं बनानी चाहिए। दूसरे वनडे के बाद तीसरा वनडे एक नई जगह पर था, एक नई पिच थी।'
अश्विन के विश्लेषण में सबसे तीखी टिप्पणी गिल द्वारा स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव के खिलाफ अपनाई गई रणनीति को लेकर थी। अश्विन का तर्क था कि गिल की सख्त कप्तानी न्यूजीलैंड के मध्य क्रम, विशेष रूप से ग्लेन फिलिप्स की स्पष्ट तकनीकी कमजोरियों का फायदा उठाने में विफल रही। अश्विन ने समझाया, 'अगर ग्लेन फिलिप्स को मध्य के ओवरों में कुलदीप यादव का सामना करना पड़ता तो यह देखना दिलचस्प होता। मैं वो दो ओवर का स्पेल जरूर देखता।'
अश्विन ने हैरानी जताई कि गिल के पास कोई 'प्लान बी' नहीं था। अश्विन ने कहा कि गिल कुलदीप को कुछ बल्लेबाजों के सामने आने से बचाते रहे, जबकि उन्हें अपने मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए था और फिलिप्स और मिचेल की साझेदारी तोड़नी चाहिए थी।
Ashwin: If you don’t use the right bowlers at the right time even good bowlers look ordinary. That’s why Rohit Sharma and MS Dhoni are praised they use their resources perfectly.This is what missing in Gill’s captaincy.
— Rohan💫 (@rohann__45) January 19, 2026
Bro exposed Gill’s blunders.
pic.twitter.com/gVuidcwWVk
अश्विन ने कहा, 'कुलदीप को डेरिल मिचेल के सामने नहीं डर के नहीं लाया गया, वह ठीक है, कोई बात नहीं, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के सामने उन्हें नहीं लाने की वजह समझ नहीं आई। वह फिलिप्स को राउंड द स्टंप गेंदबाजी करते। बाद में फिलिप्स कुलदीप को इस वजह से आसानी से खेल रहे थे क्योंकि वह 80-90 रन बना चुके थे। यही कुलदीप को बीच के ओवरों में लाया जाता, जब फिलिप्स बल्लेबाजी के लिए आए थे, तो मामला कुछ और होता। मैं आपको यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि फिलिप्स वेरिएशन को पढ़ नहीं पाते।'
अश्विन ने कहा, 'अगर संसाधनों का बेहतर और सही तरीके से इस्तेमाल होता है तो हार पर दुख नहीं होता। पॉइंट यह है कि आपको सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का इस्तेमाल करना चाहिए।' भारत अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। यह टी20 विश्व कप से पहले भारत का आखिरी टी20 सीरीज होगी। टी20 विश्व कप का आगाज सात फरवरी से होने जा रहा है। गिल टी20 टीम में शामिल नहीं हैं।