सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Ashwin targets Shubman Gill captaincy in ODIs, Says reason why Dhoni and Rohit were praised as captains

Ashwin on Shubman Gill: अश्विन ने शुभमन गिल की कप्तानी में कमियां गिनाईं; क्या कोच गौतम गंभीर सुन भी रहे हैं?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 20 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

अश्विन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि कुलदीप को मुख्य हथियार बनाने की बजाय, उनको कीवी बल्लेबाजों के सामने संभलकर इस्तेमाल किया गया। इसी वजह से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच साझेदारी पनपी। उन्होंने कहा कि गिल अगर बीच में कुलदीप को दो ओवर का भी स्पेल देते तो मामला कुछ और होता।

Ashwin targets Shubman Gill captaincy in ODIs, Says reason why Dhoni and Rohit were praised as captains
गंभीर, गिल और अश्विन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों ने टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की है। साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं। अब इस मामले में भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी गिल की कप्तानी में कमियां गिनाई हैं। आश्चर्य की बात यह भी है कि क्रिकेट पंडितों की बात क्या गंभीर सुन भी रहे हैं, क्योंकि अश्विन ने जो तर्क दिए हैं, वो सोचने पर मजबूर करते हैं।
Trending Videos

अश्विन ने गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल
अश्विन ने गिल की बल्लेबाजी की सराहना की, लेकिन बतौर कप्तान उनकी क्षमताओं पर सवाल खड़े किए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने वनडे में भारतीय मध्यक्रम की जमकर आलोचना की और संसाधन प्रबंधन में स्पष्टता की कमी को उजागर किया। इस वजह से भारत को दूसरा और तीसरे वनडे में हार का मुंह देखना पड़ा था। अश्विन ने यह भी बताया कि कप्तानी के जिन पहलुओं में गिल को कठिनाई हुई, वे वही पहलू हैं जिनमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों ने अपने कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

'गिल ने सर्वश्रेष्ठ संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया'
अश्विन के मुताबिक, जब मैच में रिस्क था, तब गिल अपने सर्वश्रेष्ठ संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में नाकाम रहे। अश्विन ने कुलदीप के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया, खास तौर पर तीसरे वनडे में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ। अश्विन ने कहा, 'हम रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की इतनी तारीफ क्यों करते हैं? क्योंकि उन्हें पता था कि अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कैसे और किस बल्लेबाज के खिलाफ करना है। यह इस सीरीज में मुझे मिसिंग दिखी।'

'पिछले मैच को देखकर भरोसा कम नहीं करना चाहिए'
अश्विन का सुझाव था कि गिल के निर्णय पिछली असफलताओं से प्रभावित थे। इसी वजह से वह तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान गेंदबाजों पर उनका भरोसा कम हो गया था। उन्होंने कहा, 'आपको पिछले मैच के आधार पर किसी गेंदबाज पर भरोसा नहीं खोना चाहिए। पिछले मैच में जो हो गया वो गया, लेकिन उसकी वजह से अगले मैच में आपको धारणा नहीं बनानी चाहिए। दूसरे वनडे के बाद तीसरा वनडे एक नई जगह पर था, एक नई पिच थी।'

अश्विन ने कुलदीप को लेकर की गिल की आलोचना
अश्विन के विश्लेषण में सबसे तीखी टिप्पणी गिल द्वारा स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव के खिलाफ अपनाई गई रणनीति को लेकर थी। अश्विन का तर्क था कि गिल की सख्त कप्तानी न्यूजीलैंड के मध्य क्रम, विशेष रूप से ग्लेन फिलिप्स की स्पष्ट तकनीकी कमजोरियों का फायदा उठाने में विफल रही। अश्विन ने समझाया, 'अगर ग्लेन फिलिप्स को मध्य के ओवरों में कुलदीप यादव का सामना करना पड़ता तो यह देखना दिलचस्प होता। मैं वो दो ओवर का स्पेल जरूर देखता।'

गिल के पास नहीं था कोई प्लान बी?
अश्विन ने हैरानी जताई कि गिल के पास कोई 'प्लान बी' नहीं था। अश्विन ने कहा कि गिल कुलदीप को कुछ बल्लेबाजों के सामने आने से बचाते रहे, जबकि उन्हें अपने मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए था और फिलिप्स और मिचेल की साझेदारी तोड़नी चाहिए थी।

'फिलिप्स को आउट कर सकते थे कुलदीप'
अश्विन ने कहा, 'कुलदीप को डेरिल मिचेल के सामने नहीं डर के नहीं लाया गया, वह ठीक है, कोई बात नहीं, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के सामने उन्हें नहीं लाने की वजह समझ नहीं आई। वह फिलिप्स को राउंड द स्टंप गेंदबाजी करते। बाद में फिलिप्स कुलदीप को इस वजह से आसानी से खेल रहे थे क्योंकि वह 80-90 रन बना चुके थे। यही कुलदीप को बीच के ओवरों में लाया जाता, जब फिलिप्स बल्लेबाजी के लिए आए थे, तो मामला कुछ और होता। मैं आपको यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि फिलिप्स वेरिएशन को पढ़ नहीं पाते।'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज
अश्विन ने कहा, 'अगर संसाधनों का बेहतर और सही तरीके से इस्तेमाल होता है तो हार पर दुख नहीं होता। पॉइंट यह है कि आपको सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का इस्तेमाल करना चाहिए।' भारत अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। यह टी20 विश्व कप से पहले भारत का आखिरी टी20 सीरीज होगी। टी20 विश्व कप का आगाज सात फरवरी से होने जा रहा है। गिल टी20 टीम में शामिल नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed