सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ T20 Series: Big-Hitting Challenge in Nets; Hardik Pandya Shivam Dube Suryakumar Yadav Ishan Kishan

IND vs NZ: अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे लंबा छक्का मारने का कॉम्पिटीशन! देखें किसकी हुई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 20 Jan 2026 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम का अभ्यास सत्र काफी मनोरंजक रहा। हार्दिक ने नेट्स में जोरदार छक्कों के साथ सबसे लंबा छक्का मारने का मजेदार कॉम्पिटीशन जीतते हुए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मनोरंजन किया। उनकी और जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, जबकि सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में भारत को सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे।

IND vs NZ T20 Series: Big-Hitting Challenge in Nets; Hardik Pandya Shivam Dube Suryakumar Yadav Ishan Kishan
हार्दिक, सूर्यकुमार और गंभीर - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है और इससे पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में कुछ ऐसा हुआ जिसने खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी उत्साहित कर दिया। नेट्स में अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सबसे लंबा छक्का मारने का मजेदार कॉम्पिटीशन किया, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने पावर-हिटिंग से माहौल गरमा दिया। हार्दिक एशिया कप में लगी चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। अब वह पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रहे हैं और उनकी वापसी ने टीम की बैलेंसिंग और रणनीति दोनों को मजबूती दी है।
Trending Videos

हार्दिक vs बाकी खिलाड़ी- सबसे लंबा छक्का किसका?
बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें हार्दिक नेट्स में गेंदों को स्टैंड्स में भेजते दिखे। वीडियो में हार्दिक ने स्टैंड्स में बैठे कुछ लोगों से कहा कि जरा साइड हो जाएं क्योंकि गेंद ऊपर जाएगी। इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने मजाक में पूछा, 'तुम कहां लक्ष्य साध रहे हो? नॉर्थ विंग?' इस पर हार्दिक ने हंसते हुए जवाब दिया, 'स्टैंड्स में फर्स्ट टीयर पर।'

इसके बाद जब हार्दिक ने एक बेहद लंबा छक्का मारा, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चौंक गए और शिवम दुबे को चिढ़ाते हुए बोले, 'अबे दुबे! हार्दिक ने सेकंड टीयर पे मार दिया।' इस पर दुबे भी मजाक में बोलते हैं, ' गेंदबाज गेंद लेग में डाल रहा है, मैं सीधा शॉट कैसे खेलूं!' यह पूरा पल खिलाड़ियों के बीच की बॉन्डिंग और टीम के अंदर पॉजिटिव माहौल को दिखाता है, खासकर सीरीज शुरू होने से ठीक पहले।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

  • अभ्यास सत्र में हार्दिक, दुबे के अलावा ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल भी बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे।
  • वहीं, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर, रवि बिश्नोई और हार्दिक ने गेंदबाजी अभ्यास भी किया।

बुमराह की वापसी और सूर्यकुमार पर नजरें
  • इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी लंबे ब्रेक के बाद टी20 स्क्वॉड में लौट रहे हैं।
  • हार्दिक की मौजूदगी से टीम के पास एक अतिरिक्त विकल्प भी मिल जाता है क्योंकि वह बैट और बॉल दोनों से अहम योगदान दे सकते हैं। 
  • टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी नजरें होंगी, जिन्होंने 2024 के बाद से शानदार लीडरशिप दिखाई है।
  • उनकी कप्तानी रिकार्ड में 72 प्रतिशत से अधिक जीत प्रतिशत शामिल है। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी आक्रामक रणनीति टीम को कहां तक ले जाती है।
  • हालांकि, बल्ले से वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाएं हैं। ऐसे में सूर्यकुमार की नजर टी20 विश्व कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज में फॉर्म में वापसी करने पर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed