सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Pakistan face twice on 15th February; T20 World Cup and Womens Rising Star Asia Cup t20 know details

IND vs PAK: एक ही दिन में क्रिकेट के मैदान में दो-दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 20 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो पूरी दुनिया की नजरें इस महामुकाबले पर टिक जाती हैं। 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दो-दो महामुकाबले होने जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए पूरा दिन रोमांच से भरपूर होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

India vs Pakistan face twice on 15th February; T20 World Cup and Womens Rising Star Asia Cup t20 know details
भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान की टीम किसी भी खेल में जब आमने-सामने आती हैं, तो रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है। अगले महीने यानी फरवरी में फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच का डबल डोज मिल सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक दिन में भारत-पाकिस्तान के दो-दो मैच कैसे संभव हैं? तो इसका जवाब है- 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर दो बार आमने-सामने होंगी। ये दो मुकाबले टी20 विश्व कप और राइजिंग स्टार महिला एशिया कप में खेले जाएंगे।
Trending Videos

India vs Pakistan face twice on 15th February; T20 World Cup and Womens Rising Star Asia Cup t20 know details
भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला - फोटो : ANI
टी20 विश्व कप में इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
पुरुषों के टी20 विश्व कप का आगाज सात फरवरी को होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 20 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 15 फरवरी को भिड़ेंगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

India vs Pakistan face twice on 15th February; T20 World Cup and Womens Rising Star Asia Cup t20 know details
भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला - फोटो : ANI
दूसरा मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
वहीं, दूसरा मुकाबला राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप में खेला जाएगा। पुरुषों का राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट पहले से होता रहा है, लेकिन महिलाओं का संस्करण पहली बार शुरू होगा। इसके शेड्यूल का एलान हो गया है। राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप फरवरी में ही टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। पुरुषों में इंडिया-ए की टीम हिस्सा लेती है और ऐसा ही महिलाओं में भी होगा। इसमें कुछ स्टार महिला खिलाड़ी खेलती हुई दिख सकती हैं। 

राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट भारत-ए और पाकिस्तान-ए की महिला टीम भी 15 फरवरी को आमने-सामने आएंगी। यह मैच टी20 विश्व कप (पुरुष) में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले खेला जाएगा। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को शाम सात बजे शुरू होगा, वहीं राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप टी20 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए की बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 15 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा। 
 

ऐसे में फैंस को 15 फरवरी को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलना तय है। राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप टी20 में आठ टीमें शिरकत करेंगी। इन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों को एक ही ग्रुप यानी ग्रुप-ए में रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप-ए में यूएई और नेपाल की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, मलयेशिया और मेजबान थाईलैंड की टीमें हैं। इसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है- 

राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप टी20 शेड्यूल
तारीख मैच समय
(भारतीय)
13 फरवरी पाकिस्तान A vs नेपाल सुबह 8:30 बजे से
  भारत A vs यूएई दोपहर 12:30 बजे से
14 फरवरी मलयेशिया vs थाईलैंड सुबह 8:30 बजे से
  बांग्लादेश A vs श्रीलंका A दोपहर 12:30 बजे से
15 फरवरी UAE vs नेपाल सुबह 8:30 बजे से
  भारत A vs पाकिस्तान A दोपहर 12:30 बजे से
16 फरवरी श्रीलंका A vs मलयेशिया सुबह 8:30 बजे से
  बांग्लादेश A vs थाईलैंड दोपहर 12:30 बजे से
17 फरवरी भारत A vs नेपाल सुबह 8:30 बजे से
  पाकिस्तान A vs UAE दोपहर 12:30 बजे से
18 फरवरी बांग्लादेश A vs मलयेशिया सुबह 8:30 बजे से
  श्रीलंका A vs थाईलैंड दोपहर 12:30 बजे से
20 फरवरी सेमीफाइनल 1 सुबह 8:30 बजे से
  सेमीफाइनल 2 दोपहर 12:30 बजे से
22 फरवरी फाइनल दोपहर 12:30 बजे से
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed