{"_id":"696f6b40fdd2a702f70e057b","slug":"ind-vs-nz-1st-t20i-2026-live-streaming-telecast-channel-where-how-to-watch-india-vs-new-zealand-match-online-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ T20 Live Streaming: साढ़े सात नहीं, इतने बजे से शुरू होगा पहला टी20, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ T20 Live Streaming: साढ़े सात नहीं, इतने बजे से शुरू होगा पहला टी20, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st T20 Live Streaming, Telecast: टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं कि दर्शक कब और कहां यह मुकाबला देख सकेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : PTI
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारत की नजर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करके अगले महीने घरेलू धरती पर होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने पर होगी। भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलने उतरेगी जो खुद फॉर्म हासिल करने की कोशिश में होंगे।
Trending Videos
सूर्यकुमार ने 2024 में टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी जिसके बाद भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसकी जीत का प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक रहा है। इससे कप्तान के बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन पर ज्यादा गौर नहीं किया गया लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले दो वर्षों में भारतीय टी20 टीम स्वचालित मोड पर रही है, जिसमें उसे इक्का-दुक्का हार का ही सामना करना पड़ा। आईपीएल के कारण उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार की कप्ताी में भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम पर हालांकि विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने और घरेलू धरती पर खेलने का दबाव होगा और सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इन बातों पर जरूर गौर कर रहे होंगे। न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और उसने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है जिसमें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना और वनडे सीरीज जीतना भी शामिल है। भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने से निश्चित तौर पर उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा। लेकिन जब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात आती है तो सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत एक अलग ही टीम साबित हुई है, जिसने पिछले 25 में से 18 मैच जीते हैं। इसका श्रेय काफी हद तक अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी को जाता है।
भारतीय टीम पर हालांकि विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने और घरेलू धरती पर खेलने का दबाव होगा और सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इन बातों पर जरूर गौर कर रहे होंगे। न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और उसने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है जिसमें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना और वनडे सीरीज जीतना भी शामिल है। भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने से निश्चित तौर पर उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा। लेकिन जब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात आती है तो सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत एक अलग ही टीम साबित हुई है, जिसने पिछले 25 में से 18 मैच जीते हैं। इसका श्रेय काफी हद तक अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी को जाता है।
न्यूजीलैंड की टीम मजबूत
मौजूदा टी20 विश्व कप की चैंपियन भारत को विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन समय मिलेगा। इस पृष्ठभूमि में केवल सूर्यकुमार ही ऐसे हैं, जिनकी खराब फॉर्म मजबूत टीम की कमजोर कड़ी साबित हुआ है। उन्होंने पिछले 19 मैचों में एक भी अर्धशतक लगाए बिना केवल 218 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 123 से अधिक रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 में जीत हासिल की है। आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, कप्तान मिचेल सैंटनर, तेज गेंदबाज जैकब डफी, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की मौजूदगी में न्यूजीलैंड मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम साबित हो सकती है।
मौजूदा टी20 विश्व कप की चैंपियन भारत को विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन समय मिलेगा। इस पृष्ठभूमि में केवल सूर्यकुमार ही ऐसे हैं, जिनकी खराब फॉर्म मजबूत टीम की कमजोर कड़ी साबित हुआ है। उन्होंने पिछले 19 मैचों में एक भी अर्धशतक लगाए बिना केवल 218 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 123 से अधिक रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 में जीत हासिल की है। आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, कप्तान मिचेल सैंटनर, तेज गेंदबाज जैकब डफी, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की मौजूदगी में न्यूजीलैंड मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम साबित हो सकती है।
हम यहां आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 21 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 21 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।