सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026: Mumbai Indians' wicketkeeper-batter Gunalan Kamilini is ruled out of WPL 2026 due to injury

WPL 2026: सत्र के बीच मुंबई इंडियंस को लगा झटका, चोट के कारण कमालिनी बाहर; इस भारतीय स्पिनर को किया शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 20 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई इंडियंस की विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमालिनी चोट के कारण बाहर हो गई हैं। मुंबई ने वैष्णवी शर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।

WPL 2026: Mumbai Indians' wicketkeeper-batter Gunalan Kamilini is ruled out of WPL 2026 due to injury
जी. कमालिनी - फोटो : WPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का सीजन जारी है और बीच सत्र में ही गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को झटका लगा है। टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालिनी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। मुंबई इंडियंस ने हालांकि, कमालिनी की जगह भारतीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा को कमालिनी की जगह टीम में शामिल किया है। वैष्णवी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। 
Trending Videos

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से वैष्णवी ने किया था डेब्यू
कमालिनी ने डब्ल्यूपीएल के इस सत्र में पांच मैचों में से चार में पारी की शुरुआत की जिसमें उन्होंने 97.40 के स्ट्राइक रेट से केवल 75 रन बनाए। डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा कि वैष्णवी शर्मा 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस में शामिल होंगी। वैष्णवी 2025 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की सदस्य थीं। उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसे भारत ने 5-0 से जीता था। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से अच्छा प्रभाव डाला और पांच विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

तालिका में दूसरे स्थान पर है मुंबई
इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल पांच मैचों में दो जीत के साथ चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट की हार से की थी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के खिलाफ लगातार जीत हासिल करके वापसी की। हालांकि, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ लगातार दो हार के बाद उनके अभियान को झटका लगा। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आज वडोदरा के कोटंबी स्थित बीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई इंडियंस की नजरें इस मैच से वापसी करने पर टिकी होंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed