सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ind vs SA 2nd T20 Live Streaming Telecast: When and How to Watch India vs South Africa t20i Match Online Free

IND vs SA Live Streaming: मुल्लांपुर में पहली बार होगा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, जानें कब-कहां देखें मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्लांपुर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 10 Dec 2025 06:26 PM IST
सार

India vs South Africa 2nd T20 Live Streaming, Telecast: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में दमदार प्रदर्शन किया था और अब उसकी नजरें ये लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। आइए जानते हैं दर्शक कब और कहां ये मुकाबला देख सकेंगे...

विज्ञापन
Ind vs SA 2nd T20 Live Streaming Telecast: When and How to Watch India vs South Africa t20i Match Online Free
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम दूसरे टी20 में भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा। सितंबर में दो महिला वनडे मैचों की मेजबानी करने के बाद इस मैदान पर पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत की नजरें इस दौरान सीरीज में 2-0 की बढ़त दर्ज करने पर टिकी होंगी।
Trending Videos

युवराज-हरमनप्रीत के नाम स्टैंड का होगा अनावरण
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर बने स्टैंड का भी अनावरण किया जाएगा। युवराज ने 2011 वनडे विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि भारतीय महिला टीम ने इस साल हरमनप्रीत की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गिल पर रहेगी नजरें
अभी तक सबसे छोटे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे शुभमन गिल दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने घरेलू मैदान पर फॉर्म में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैचों के बीच केवल एक दिन का अंतराल है और ऐसे में गिल को सीधे मैदान पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टी20 में वह अपनी इस सफलता को नहीं दोहरा पाए हैं जिससे उन पर दबाव बनना स्वाभाविक है।

हम यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 11 दिसंबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले शाम 6:30 बजे होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कहां देख पाएंगे?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा जियोहॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed