सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Avesh Khan Replaced Mohammed Shami for India vs South Africa 2nd Test at Newlands Cape Town

IND vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए शमी की जगह यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल, क्या अब पार लगेगी भारत की नैया?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 29 Dec 2023 12:34 PM IST
सार

Avesh Khan Replacement Shami : शमी चोट की वजह से सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। तब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया था। हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले बोर्ड ने एक तेज गेंदबाज को टीम से जोड़ा है।

विज्ञापन
Avesh Khan Replaced Mohammed Shami for India vs South Africa 2nd Test at Newlands Cape Town
आवेश खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। बोर्ड ने तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टेस्ट टीम के साथ जोड़ा है। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट की वजह से सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। तब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया था।
Trending Videos

इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद आईसीसी ने एक और झटके देते हुए स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम के दो अंक काट लिए। हार से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर लुढ़क गई थी, वहीं आईसीसी के दो अंक काटने से टीम इंडिया एक स्थान और लुढ़क कर छठे स्थान पर पहुंच गई। 

Avesh Khan Replaced Mohammed Shami for India vs South Africa 2nd Test at Newlands Cape Town
आवेश खान - फोटो : बीसीसीआई
यह टीम इंडिया की SENA देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर लगातार पांचवीं हार थी। 2022 में जोहानिसबर्ग में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2022 में ही केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका ने फिर से सात विकेट से हराया था। इसके बाद 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया था। 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रन से हराया था। वहीं, अब पारी और 32 रन से शिकस्त मिली है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार पारी के अंतर से टेस्ट हारी है। 2015 के बाद भारत की यह तीसरी पारी से हार है। जनवरी 2011 के बाद दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया पहली बार पारी के अंतर से हारी है। सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम तीन दिन भी नहीं टिक सकी। बारिश की वजह से इस मैच में किसी भी दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हुआ, लेकिन भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही पारी के अंतर से हार गया। भारत ने पहली पारी में लोकेश राहुल के शतक के दम पर 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन का विशाल स्कोर बनाया और 163 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत 131 रन पर सिमट गया और मैच भी गंवा दिया।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed