{"_id":"694249a780bb2276bf0734e3","slug":"ind-vs-sa-4th-t20-2025-playing-11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Playing 11: कप्तान सूर्यकुमार पर लय में लौटने का होगा दबाव, सैमसन को मिलेगी जगह? बुमराह पर संशय कायम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA Playing 11: कप्तान सूर्यकुमार पर लय में लौटने का होगा दबाव, सैमसन को मिलेगी जगह? बुमराह पर संशय कायम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:41 AM IST
सार
India vs South Africa T20 Playing 11 Prediction: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को चौथे टी20 में उतरेगी। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की फॉर्म सबसे ज्यादा चिंता की बात है और इन पर प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
विज्ञापन
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और उसकी नजरें सीरीज जीतने पर होगी। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार का जल्द लय में आना जरूरी है। अगर वह इस मैच में भी रन बनाने में असफल रहे तो उन पर दबाव और बढ़ जाएगा।
कप्तान-उपकप्तान का फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय कप्तान एक साल से अधिक समय से लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। मौजूदा सत्र में इस प्रारूप में उनका औसत 15 से कम है। इसके अलावा 2025 में सूर्यकुमार के नाम कोई अर्धशतक नहीं है जो उनके करियर में इस तरह का सबसे लंबा चरण है। वह इस दौरान केवल दो बार 20 गेंद से अधिक बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं। उपकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। उनके पारी का आगाज करने से भारत का शीर्ष क्रम अस्थिर हो गया है। गिल ने अच्छी तरह से स्थापित संजू सैमसन की जगह ली। केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के साथ एक प्रभावी साझेदारी बनाने के बावजूद पहले निचले क्रम में धकेल दिया गया और अंततः बाहर कर दिया गया।
कुलदीप की बरकरार रह सकती है जगह
अक्षर पटेल के बीमारी के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद भारत ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है जिससे कुलदीप यादव को अधिक मौके मिल सकते हैं। निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उनकी अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह पिछले मुकाबले में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, जबकि हर्षित राणा ने भी धर्मशाला में उनका अच्छा साथ दिया।
प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम
अक्षर पटेल बीमार होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। वहीं, बुमराह भी पिछला मैच नहीं खेले थे। शिवम दुबे ने बताया था कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वह 100 प्रतिशत यकीन से नहीं कह सकते हैं। अगर बुमराह वापसी नहीं कर पाते हैं तो इस बात की संभावना कम है कि भारत प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा। यानी एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।
Trending Videos
कप्तान-उपकप्तान का फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय कप्तान एक साल से अधिक समय से लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। मौजूदा सत्र में इस प्रारूप में उनका औसत 15 से कम है। इसके अलावा 2025 में सूर्यकुमार के नाम कोई अर्धशतक नहीं है जो उनके करियर में इस तरह का सबसे लंबा चरण है। वह इस दौरान केवल दो बार 20 गेंद से अधिक बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं। उपकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। उनके पारी का आगाज करने से भारत का शीर्ष क्रम अस्थिर हो गया है। गिल ने अच्छी तरह से स्थापित संजू सैमसन की जगह ली। केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के साथ एक प्रभावी साझेदारी बनाने के बावजूद पहले निचले क्रम में धकेल दिया गया और अंततः बाहर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलदीप की बरकरार रह सकती है जगह
अक्षर पटेल के बीमारी के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद भारत ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है जिससे कुलदीप यादव को अधिक मौके मिल सकते हैं। निजी कारणों से पिछला मैच नहीं खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उनकी अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह पिछले मुकाबले में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, जबकि हर्षित राणा ने भी धर्मशाला में उनका अच्छा साथ दिया।
प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम
अक्षर पटेल बीमार होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। वहीं, बुमराह भी पिछला मैच नहीं खेले थे। शिवम दुबे ने बताया था कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वह 100 प्रतिशत यकीन से नहीं कह सकते हैं। अगर बुमराह वापसी नहीं कर पाते हैं तो इस बात की संभावना कम है कि भारत प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा। यानी एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।