सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashes: Australia, England Players Pay Tribute to Bondi Beach Terror Attack Victims

AUS vs ENG: बॉन्डी बीच आतंकी हमले के पीड़ितों को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि, बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 17 Dec 2025 09:49 AM IST
सार

श्रद्धांजलि का यह क्षण खेल से कहीं बड़ा संदेश देकर गया कि क्रिकेट संकट के समय एकजुट होकर मानवता के साथ खड़ा रहता है।

विज्ञापन
Ashes: Australia, England Players Pay Tribute to Bondi Beach Terror Attack Victims
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशेज 2025-26 सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने सिडनी के बॉन्डी बीच में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार, 17 दिसंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर शोक व्यक्त किया और खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा।
Trending Videos

बॉन्डी बीच आतंकी हमला
रविवार को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, दो हमलावरों ने यहूदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया, जो हनुक्का पर्व मना रहे थे। इस भयावह घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया। सिडनी, जहां एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट भी खेला जाना है, इस हमले का केंद्र रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

दर्शकों ने भी किया मौन पालन
श्रद्धांजलि के दौरान खिलाड़ी, मैच अधिकारी और स्टेडियम में मौजूद दर्शक सभी खड़े होकर मौन में शामिल हुए। एडिलेड ओवल में मौजूद हजारों दर्शकों ने भी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह दृश्य क्रिकेट जगत की एकजुटता और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बना।

क्रिकेट बोर्डों का संयुक्त बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त बयान जारी किया। बयान में कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सभी लोग बॉन्डी बीच में हुई दुखद घटना से स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके दोस्तों-परिवारों, यहूदी समुदाय और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ हैं। इस बेहद कठिन समय में हम सभी प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।'

पैट कमिंस की अपील
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस हमले के बाद न्यू साउथ वेल्स में रक्तदान के लिए सार्वजनिक अपील की। कमिंस तीसरे टेस्ट में टीम में लौटे, जबकि वह पहले दो मैच हड्डी में स्ट्रेस इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा, जब स्टीव स्मिथ को बीमारी के कारण अंतिम समय पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed