सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Rahul Dravid will not be the coach in ODI series against South Africa Kotak gets the responsibility

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोच नहीं होंगे राहुल द्रविड़, कोटक को मिली जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 16 Dec 2023 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

वनडे सीरीज की जगह द्रविड़ का दल 20 से 22 दिसंबर तक प्रिटोरिया में टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले तीन दिवसीय मैच और अभ्यास सत्रों पर ध्यान लगाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली वनडे टीम के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी सितांशु कोटक के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कर्मचारियों को दी गई है।

IND vs SA Rahul Dravid will not be the coach in ODI series against South Africa Kotak gets the responsibility
राहुल द्रविड़ - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज रविवार (17 दिसंबर) को शुरू होगी। इस सीरीज में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनका कोचिंग दल टीम इंडिया के साथ नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। द्रविड़ की जगह पिछली कुछ सीरीज और टूर्नामेंट में कोचिंग देने वाले वीवीएस लक्ष्मण इस बार भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। 
loader
Trending Videos


वनडे सीरीज की जगह द्रविड़ का दल 20 से 22 दिसंबर तक प्रिटोरिया में टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले तीन दिवसीय मैच और अभ्यास सत्रों पर ध्यान लगाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली वनडे टीम के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी सितांशु कोटक के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कर्मचारियों को दी गई है। सितांशु कोटक मुख्य कोच होंगे। अजय रात्रा फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे और एनसीए से जुड़े राजीब दत्ता गेंदबाजी कोच होंगे। रविवार को जोहानिसबर्ग में पहले वनडे के अलावा अन्य दो वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा और 21 दिसंबर को पार्ल में निर्धारित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टेस्ट सीरीज पर द्रविड़ की नजर
ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की नजर टेस्ट सीरीज पर है। टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज से द्रविड़ के हटने से इतना तो साफ है कि वह टेस्ट पर ज्यादा ध्यान देंगे और आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम की दावेदारी को मजबूत बनाएंगे।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उत्सुक है। 2021-22 में पिछली सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली-बुमराह सहित कई खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे
टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और हर्षित राणा दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा के थोड़ी देर से निकलने की संभावना है। उन्हें शुक्रवार शाम मुंबई के बीकेसी में धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में देखा गया। उन्होंने फ्लाइट पकड़ने के लिए कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ दिया। वह शनिवार को जोहानिसबर्ग पहुंच सकते हैं। मोहम्मद शमी टीम के साथ नहीं जा रहे हैं। वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उनका सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed