सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Virat Kohli could not score a century in the last 59 innings in international cricket, left Steve Smith, David Warner, Kane Williamson behind
Australia
119/10 (18.2 ov)
India
167/8 (20 ov)
India won by 48 runs

IND vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली 59 पारियों में शतक नहीं लगा पाए कोहली, वार्नर-विलियम्सन को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेंचुरियन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 28 Dec 2021 03:18 PM IST
सार

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी की। स्मिथ के लिए बुरा दौर 2010 से 2013 के बीच आया था। तब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 64 मैच की कुल 59 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे।

विज्ञापन
IND vs SA: Virat Kohli could not score a century in the last 59 innings in international cricket, left Steve Smith, David Warner, Kane Williamson behind
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने आउट किया। इस तरह कोहली एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए। भारतीय कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली बार नवंबर 2019 में शतक लगाया था। इसके बाद से टेस्ट हो या वनडे हो या टी-20 कोहली किसी में शतक नहीं लगा पाए हैं। 
Trending Videos


इस बीच विराट कोहली ने कुल 64 मैचों में 59 पारियां खेली हैं। यह एक बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना शतक के सबसे ज्यादा पारियां हैं। कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। 59 पारियों में कोहली ने 2060 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.61 का रहा है। कोहली के नाम 20 अर्धशतक तो हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट
  • 52 मैच
  • 59 पारी
  • 2060 रन
  • औसत: 39.61
  • 20 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 76.35
कोहली ने की स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी
इस मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी की। स्मिथ के लिए बुरा दौर 2010 से 2013 के बीच आया था। तब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 64 मैच की कुल 59 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इस दौरान स्मिथ ने 23.30 की औसत से 1165 रन बनाए। इसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ ने हालांकि, इसके बाद जब वापसी की तो जानदार वापसी की। स्मिथ फिलहाल 80 टेस्ट में 60.85 की औसत से 7667 रन बना चुके हैं। उनके नाम 27 शतक हैं।

स्टीव स्मिथ का 5 फरवरी 2010 से 9 अगस्त 2013 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं। इस दौरान-
  • मैच खेले: 64
  • कुल पारी: 59
  • रन बनाए: 1165 
  • औसत: 23.30
  • 5 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 62.26
डेविड वार्नर का 11 जनवरी 2009 से 11 दिसंबर 2011 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं। इस दौरान-
  • मैच खेले: 41
  • कुल पारी: 42
  • रन बनाए: 1015
  • औसत: 24.75
  • 7 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 118.99
वार्नर भी बुरे दौर से गुजर चुके
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं। वार्नर 11 जनवरी 2009 से लेकर 11 दिसंबर 2011 तक 41 मैच की 42 पारियों से कोई शतक नहीं लगा पाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के करियर में दो बार ऐसा मौका आया जब वह शतक नहीं लगा पाए। 30 जून 2012 से लेकर 19 नवंबर 2012 तक विलियम्सन 21 मैच की 23 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए थे।

विलियम्सन के साथ जुड़ा अजब संयोग
इसके बाद 2015 में भी कीवी कप्तान के साथ ऐसा ही दौर आया। 31 दिसंबर 2015 से लेकर तीन अगस्त 2016 तक विलियम्सन 21 मैच की 23 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। यानी दो बार वह 23-23 पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक अगस्त 2013 से दो मार्च 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 मैचों क 28 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। 

केन विलियम्सन दो बार बिना शतक 23-23 पारियां खेल चुके। 30 जून 2012 से 19 नवंबर 2012 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं। इस दौरान-
  • मैच खेले: 21
  • रन बनाए: 442
  • औसत: 19.21
  • 3 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 49.16
विलियम्सन का 31 दिसंबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं। इस दौरान-
  • मैच खेले: 21
  • रन बनाए: 920
  • औसत: 43.80
  • 9 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 75.90
जो रूट का 1 अगस्त 2013 से 2 मार्च 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं। इस दौरान-
  • मैच खेले: 21
  • कुल पारी: 28
  • रन बनाए: 618
  • औसत: 25.75
  • 4 फिफ्टी
  • स्ट्राइक रेट: 45.57
रूट ने 2013-14 में कोई शतक नहीं लगाया
सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो जो रूट के नाम सबसे ज्यादा पारियों तक शतक नहीं लगाने का रिकॉर्ड है। वह 25 अगस्त 2017 से सात सितंबर 2018 तक 27 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर विराट कोहली का है। वह 21 फरवरी 2010 से 26 दिसंबर 2021 तक यानी अब तक टेस्ट में 24 पारियों में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। वार्नर 23 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा पारियों में शतक नही लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज टेस्ट की कितनी पारियों में शतक नहीं कब से कब तक
जो रूट 27 25 अगस्त 2017 से 7 सितंबर 2018
विराट कोहली 24 21 फरवरी 2020 से 26 दिसंबर 2021
डेविड वार्नर 23 22 नवंबर 2012 से 22 नवंबर 2013
स्टीव स्मिथ 22 13 जुलाई 2010 से 12 अगस्त 2013
केन विलियम्सन 19 12 नवंबर 2010 से 25 मार्च 2012
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed