सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SL Blind Match: India visually impaired cricket team wins by 134 runs vs Sri Lanka, leads 2-0 in series
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

IND vs SL Match: भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की श्रीलंका पर 134 रन की जीत, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 13 Mar 2024 10:35 AM IST
सार

श्रीलंका की टीम चार विकेट पर 139 रन ही बना पाई। भारत ने पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की नजरें अब बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 पर टिकी होंगी।

विज्ञापन
IND vs SL Blind Match: India visually impaired cricket team wins by 134 runs vs Sri Lanka, leads 2-0 in series
भारत बनाम श्रीलंका मैच - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजय कुमार रेड्डी (84) और नकुल बडनायक (65) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 134 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 273 रन बनाए। उसकी तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे गुडाडप्पा (बी-1) ने भी 48 रन का योगदान दिया।
Trending Videos


श्रीलंका की टीम चार विकेट पर 139 रन ही बना पाई। भारत ने पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली गेंद पर लोकेश का विकेट गंवा दिया था। दूसरे ओवर में सुखराम भी आउट हो गए। गुडाडप्पा और सुनील रमेश ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। अजय और बडनायक के बीच 128 रन की साझेदारी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को खराब शुरुआत मिली क्योंकि टीम ने पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज लोकेश को खो दिया। शुरुआत तब खराब हुई जब भारत ने दूसरे ओवर में सुखराम मांझी को खो दिया। गुडप्पा और सुनील रमेश ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।

गुडप्पा ने जहां 27 गेंदों में 48 रन बनाए, वहीं सुनील ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए। बदनायक और अजय कुमार रेड्डी ने तब कमान अपने हाथों में ली और 128 रनों की साझेदारी की क्योंकि भारत ने 273 रन बनाए। 274 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका पावरप्ले के अंदर 34 रनों पर शुरुआती विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ा गया।

हाथ में विकेट होने के बावजूद श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा काफी धीमी अंदाज में किया। आठ ओवरों में मेहमान टीम का स्कोर 54/2 था। समन तुषारा ने श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन टीम के साथियों से बहुत कम या कोई समर्थन नहीं मिला। मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 139/4 तक ही सीमित रही।

श्रीलंका की नजरें अब बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 पर टिकी होंगी। अगर श्रीलंका बुधवार को हारता है तो वह समर्थ चैम्पियनशिप फॉर ब्लाइंड क्रिकेट गंवा देगा जो अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट सीरीज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed