{"_id":"63bcfef6af7b840b5c1bdd03","slug":"ind-vs-sl-odi-series-virat-kohli-on-verge-of-breaking-3-records-of-sachin-tendulkar-rohit-sharma-suryakumar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SL: सचिन के इन तीन बड़े रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, रोहित-सूर्या के पास भी खास मुकाम हासिल करने का मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SL: सचिन के इन तीन बड़े रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, रोहित-सूर्या के पास भी खास मुकाम हासिल करने का मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 10 Jan 2023 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
कोहली के पास इस सीरीज में अपने आदर्श और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के अलावा कुछ और खिलाड़ियों के 'ऑल-टाइम रिकॉर्ड' को तोड़ने का मौका होगा। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में शतक जड़ा था। वह उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।

बाएं से- विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारत के धुरंधरों के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे स्टार्स शामिल हैं। पिछली दो वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

Trending Videos

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पिछली दो वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कोहली और रोहित की मौजूदगी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम जरूर मजबूत हुई है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से गेंदबाजी अब भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहली के पास इस सीरीज में अपने आदर्श और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के अलावा कुछ और खिलाड़ियों के 'ऑल-टाइम रिकॉर्ड' को तोड़ने का मौका होगा। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में शतक जड़ा था। वह उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।
सर्वाधिक घरेलू वनडे शतक

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए। इनमें 20 शतक उन्होंने भारत में और 29 शतक विदेशी मैदानों पर लगाए। कोहली के पास इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा। कोहली के नाम वनडे में 44 शतक हैं। इनमें से 19 शतक कोहली ने भारत में और 25 शतक विदेशी मैदान पर लगाए हैं। एक शतक लगाते ही वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। दो शतक लगाने पर वह सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
- फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर में आठ शतक लगाए थे। वहीं कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आठ शतक लगाए हैं। एक शतक लगाते ही कोहली सचिन को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अगर कोहली दो शतक लगाते हैं तो वह विश्व भर में किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड (विकेटकीपर छोड़कर)

कोहली और तेंदुलकर
- फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 140 कैच पकड़े थे। वहीं, कोहली के नाम 139 कैच हैं। एक कैच लेते ही कोहली सचिन की बराबरी करेंगे। दो कैच लेने पर वह सचिन को पीछे छोड़कर वनडे में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहर ने वनडे करियर में कुल 156 कैच पकड़े थे।
रोहित और कोहली के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका
3.jpg)
वनडे में कोहली साढ़े 12 हजार रन बनाने से सिर्फ 29 रन और कप्तान रोहित 9500 रन पूरा करने से सिर्फ 46 रन दूर हैं। उम्मीद है कि पहले वनडे में विराट और रोहित का बल्ला जमकर बोलेगा और यह दोनों खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
सुर्यकुमार यादव के पास भी खास मौका

सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
सूर्यकुमार अगर खेलते हैं तो वनडे में उनके पास 50 चौके पूरा करने का मौका होगा। इसके लिए सूर्या को नौ चौके लगाने हैं। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने से 38 रन दूर हैं। उनके टी20 और वनडे मिलाकर 61 मैचों में 1962 रन हैं।
कुलदीप लगाएंगे 'दोहरा शतक'

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
अंतरराष्ट्रीय करियर में कुलदीप ने अब तक 197 विकेट हासिल किए हैं। अगर गुवाहाटी में पहले वनडे में कुलदीप को मौका मिलता है और तीन विकेट लेते हैं तो वह 200 विकेट का खास मुकाम हासिल करेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने का मौका है। हार्दिक फिलहाल इस मुकाम से छह विकेट दूर हैं।