सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar

IND vs SL: सचिन के इन तीन बड़े रिकॉर्ड पर कोहली की नजर, रोहित-सूर्या के पास भी खास मुकाम हासिल करने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 10 Jan 2023 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार

कोहली के पास इस सीरीज में अपने आदर्श और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के अलावा कुछ और खिलाड़ियों के 'ऑल-टाइम रिकॉर्ड' को तोड़ने का मौका होगा। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में शतक जड़ा था। वह उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे। 

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
बाएं से- विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारत के धुरंधरों के पास कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे स्टार्स शामिल हैं। पिछली दो वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
loader
Trending Videos

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पिछली दो वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कोहली और रोहित की मौजूदगी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम जरूर मजबूत हुई है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से गेंदबाजी अब भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
कोहली के पास इस सीरीज में अपने आदर्श और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के अलावा कुछ और खिलाड़ियों के 'ऑल-टाइम रिकॉर्ड' को तोड़ने का मौका होगा। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में शतक जड़ा था। वह उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे। 

सर्वाधिक घरेलू वनडे शतक

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए। इनमें 20 शतक उन्होंने भारत में और 29 शतक विदेशी मैदानों पर लगाए। कोहली के पास इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा। कोहली के नाम वनडे में 44 शतक हैं। इनमें से 19 शतक कोहली ने भारत में और 25 शतक विदेशी मैदान पर लगाए हैं। एक शतक लगाते ही वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। दो शतक लगाने पर वह सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर - फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर में आठ शतक लगाए थे। वहीं कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आठ शतक लगाए हैं। एक शतक लगाते ही कोहली सचिन को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अगर कोहली दो शतक लगाते हैं तो वह विश्व भर में किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड (विकेटकीपर छोड़कर)

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
कोहली और तेंदुलकर - फोटो : सोशल मीडिया
सचिन ने अपने वनडे करियर में कुल 140 कैच पकड़े थे। वहीं, कोहली के नाम 139 कैच हैं। एक कैच लेते ही कोहली सचिन की बराबरी करेंगे। दो कैच लेने पर वह सचिन को पीछे छोड़कर वनडे में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहर ने वनडे करियर में कुल 156 कैच पकड़े थे।

रोहित और कोहली के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका

If Virat Kohli Wants To Do A Sachin Tendulkar, Workload And Captaincy  Management Is A Must

वनडे में कोहली साढ़े 12 हजार रन बनाने से सिर्फ 29 रन और कप्तान रोहित 9500 रन पूरा करने से सिर्फ 46 रन दूर हैं। उम्मीद है कि पहले वनडे में विराट और रोहित का बल्ला जमकर बोलेगा और यह दोनों खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

सुर्यकुमार यादव के पास भी खास मौका

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
सूर्यकुमार यादव - फोटो : सोशल मीडिया
सूर्यकुमार अगर खेलते हैं तो वनडे में उनके पास 50 चौके पूरा करने का मौका होगा। इसके लिए सूर्या को नौ  चौके लगाने हैं। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने से 38 रन दूर हैं। उनके टी20 और वनडे मिलाकर 61 मैचों में 1962 रन हैं।

कुलदीप लगाएंगे 'दोहरा शतक'

IND vs SL ODI Series: Virat Kohli on verge of breaking 3 records of Sachin Tendulkar; Rohit Sharma, Suryakumar
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव - फोटो : सोशल मीडिया
अंतरराष्ट्रीय करियर में कुलदीप ने अब तक 197 विकेट हासिल किए हैं। अगर गुवाहाटी में पहले वनडे में कुलदीप को मौका मिलता है और तीन विकेट लेते हैं तो वह 200 विकेट का खास मुकाम हासिल करेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने का मौका है। हार्दिक फिलहाल इस मुकाम से छह विकेट दूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed