सब्सक्राइब करें
AUS Inning
118/8 (17.5 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 5(6)*
Nathan Ellis 1 (4)
Australia need 50 runs in 13 remaining balls

IND vs SL: भारत-श्रीलंका पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? जानें क्या है वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 02 Aug 2024 03:07 PM IST
सार

गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे। गायकवाड़ पिछले महीने देश लौटने से पहले लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज करा रहे थे। 

विज्ञापन
IND vs SL: Why did Indian players come on field wearing black bands in India-Sri Lanka first ODI? Know here
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम अब रोहित शर्मा की अगुआई में वनडे सीरीज में उतरी है। पहला वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।  71 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे। गायकवाड़ पिछले महीने देश लौटने से पहले लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज करा रहे थे। 
Trending Videos
IND vs SL: Why did Indian players come on field wearing black bands in India-Sri Lanka first ODI? Know here
अंशुमान गायकवाड़ - फोटो : twitter
बीसीसीआई ने की थी मदद
हाल ही में बीसीसीआई ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की थी। वहीं, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी क्रिकेटर की मदद की थी। गायकवाड़ ने 22 साल के करियर में 205 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला। उनके शानदार पल 1998 में शारजाह में और फिरोजशाह कोटला में एक टेस्ट मैच में आए, जब अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SL: Why did Indian players come on field wearing black bands in India-Sri Lanka first ODI? Know here
अंशुमान गायकवाड़ - फोटो : @GautamGambhir
टॉस के वक्त क्या बोले रोहित?
टॉस के वक्त कप्तान रोहित ने कहा- पिच अच्छी है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है और परिस्थितियों को जानते हैं। टीम में बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं। मैं वापस आ गया हूं, विराट, केएल और श्रेयस अय्यर भी आए हैं। कुलदीप भी वापस आ गए हैं। शिवम दुबे भी खेल रहे हैं। हमारे पास काफी अच्छा संतुलन है। हमारा विश्व कप बहुत अच्छा रहा, हम इसे जीत नहीं सके लेकिन इसमें बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं। हमने ऐसा माहौल बनाया है जहां लोग आ सकते हैं और आजादी के साथ खेल सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि टी20 में सूर्यकुमार ने गेंदबाजी की और भारत को मैच जिताया, क्या अब वह भी गेंदबाजी करेंगे? कप्तान रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया- सच कहूं तो नहीं। मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा। हमारी टीम में पर्याप्त गेंदबाज हैं जो अपना दबदबा बना सकते हैं।' भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे चार अगस्त और तीसरा वनडे सात अगस्त को खेला जाएगा। 
IND vs SL: Why did Indian players come on field wearing black bands in India-Sri Lanka first ODI? Know here
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed