सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs SL W T20: India vs Sri Lanka Women match preview, Captain and Vice-Captain List

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम को फील्डिंग पर देना होगा ध्यान, श्रीलंका के खिलाफ बढ़त लेने उतरेगी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Dec 2025 01:15 PM IST
सार

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। भारत ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में टीम ने थोड़ा निराश किया।

विज्ञापन
IND W vs SL W T20: India vs Sri Lanka Women match preview, Captain and Vice-Captain List
हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड़ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भी लय बरकरार रखी है और श्रीलंका को पहले टी20 मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग ने निराश किया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले टी20 मैच में कुछ कैच छोड़े। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिससे कैच छोड़ने का नुकसान टीम को नहीं हुआ। 
Trending Videos

फील्डिंग में किया निराश
भारतीय टीम ने पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। भारतीय टीम ने श्रीलंका को केवल छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया था लेकिन इस बीच उसकी फील्डिंग अपेक्षानुरूप नहीं रही और उसने कुछ कैच छोड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, हम अपनी फील्डिंग पर काम कर रहे हैं। पता नहीं क्यों हम बार-बार कैच छोड़ रहे हैं। मैदान गीला था, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। अगले मैच में हम बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कागजों पर मजबूत नजर आ रही है टीम 
विश्व कप की सफलता के बाद भारतीय टीम को छह सप्ताह का ब्रेक मिला। इसके बाद भारतीय टीम ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक सप्ताह के शिविर में भाग लिया था। फील्डिंग में थोड़ी बहुत कमी आना लगभग अपेक्षित था और कप्तान को लगता है कि टीम बहुत जल्द लय में आ जाएगी। कागजों पर भी भारतीय टीम मजबूत नजर आती है। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी मजबूत हैं। सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स ने विश्व कप के अपने शानदार प्रदर्शन को टी20 में भी जारी रखा।

भारत के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा का टीम में शामिल होना रहा, जिन्हें हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में नजरअंदाज कर दिया गया था। वैष्णवी को भले की कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन दिए और एक भी चौका नहीं लगने दिया। शेफाली वर्मा के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है तथा वह उस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी जो उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुरूप है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed