सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India batter Tilak Varma ruled out of the first three T20Is against New Zealand BCCI gives update
DC-W Inning
145/10 (19 ov)
Target: 196
Nallapureddy Charani 10(6)*
Nandani Sharma 0 (3)
Delhi Capitals Women need 51 runs in 6 remaining balls

IND vs NZ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 से बाहर; बीसीसीआई ने दी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 08 Jan 2026 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है जो टी20 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम है।

India batter Tilak Varma ruled out of the first three T20Is against New Zealand BCCI gives update
तिलक वर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा खराब सेहत के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तिलक वर्मा के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी और बताया कि उनकी बुधवार को राजकोट में सर्जरी हुई है। 
Trending Videos

तिलक की हुई सर्जरी
बीसीसीआई ने तिलक के बारे में अपडेट देते हुए कहा, तिलक की बुधवार राजकोट में सर्जरी हुई है। वह पेट से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें गुरुवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह शुक्रवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। तिलक फिलहाल ठीक हैं और बीमारी से उबर रहे हैं। तिलक पूरी तरह ठीक होने और घाव के संतोषजनक रूप से भरने के बाद शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे कौशल-आधारित गतिविधियों में लौटेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई ने बताया, 'तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला उनकी प्रगति और ट्रेनिंग में लौटने के बाद लिया जाएगा।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा। 

टी20 विश्व कप तक हो पाएंगे फिट?
तिलक को लेकर गुरुवार सुबह से ही खबरें आने लगी थीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि इस बल्लेबाज की सर्जरी हुई है। हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि तिलक को फिट होने में कितना समय लग सकता है। तिलक अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वह इस वैश्विक टूर्नामेंट तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसे लेकर संशय चल रहा है। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होगी और भारत तथा श्रीलंका इसकी मेजबानी करेंगे। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा और इसके बाद उसका अगला मुकाबला 12 फरवरी को नामीबिया से होगा।

23 वर्षीय तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि तिलक की सर्जरी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed