सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India captain Suryakumar Yadav lightened the mood on Sanju Samson's selection ahead of Asia Cup 2025

Asia Cup: 'मैं आपको टीम मैसेज कर दूंगा', सैमसन के चयन के सवाल पर सूर्यकुमार ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 09 Sep 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार

शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद से ही संजू सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि गिल की अनुपस्थिति में वह ओपनिंग के लिए उतर रहे थे।

India captain Suryakumar Yadav lightened the mood on Sanju Samson's selection ahead of Asia Cup 2025
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप शुरू होने से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कूल मूड में नजर आए। पत्रकार ने जब उनसे संजू सैमसन के चयन पर सवाल किया तो सूर्यकुमार ने अपने पत्ते नहीं खोले और मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उन्हें पूरी टीम मैसेज करके बताएंगे। एशिया कप की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, लेकिन भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले करेगा। 
loader
Trending Videos

गिल की वापसी से सैमसन के लिए राह हुई मुश्किल 
शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद से ही संजू सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि गिल की अनुपस्थिति में वह ओपनिंग के लिए उतर रहे थे। यह लगभग तय है कि गिल अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मध्य क्रम में उतर सकते हैं, लेकिन इस स्थान के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा जितेश शर्मा के साथ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

यह पूछने पर कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से यूएई के खिलाफ मैच में किसे मौका मिलेगा? इस पर सूर्यकुमार ने अपने पत्ते नहीं खेले, लेकिन सैमसन पर सवाल करने वाले केरल के पत्रकार से मजाकिया अंदाज में कहा, मैं आपको पूरी टीम मैसेज कर दूंगा सर। वैसे हम उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। आप चिंता मत करो, हम बुधवार को सही फैसला लेंगे। 

टीम में बदलाव पर क्या बोले सूर्यकुमार?
भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या वह टीम में बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आप मुझे उकसाना क्यों चाह रहे हैं। जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।' खिताब के प्रबल दावेदार होने के दबाव के बारे में पूछने पर सूर्यकुमार ने कहा, ऐसा किसने कहा कि हम प्रबल दावेदार हैं। मैने तो ऐसा नहीं सुना, लेकिन इस प्रारूप में खेलते हुए आपको पता होता है कि तैयारी कैसी है। अगर तैयारी अच्छी है तो आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हम लंबे समय बाद एक टीम के रूप में टी20 खेल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed