सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India T20 World Cup 2026 Squad BCCI Press Conference Ajit Agarkar Suryakumar Kumar yadavfull statement

T20 World Cup: विश्वकप में तीसरे स्थान पर नहीं उतरेंगे सूर्यकुमार, यशस्वी को नजरअंदाज करने पर क्या बोले अगरकर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Dec 2025 03:18 PM IST
सार

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टी20 विश्व कप के दौरान तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे।

विज्ञापन
India T20 World Cup 2026 Squad BCCI Press Conference Ajit Agarkar Suryakumar Kumar yadavfull statement
सूर्यकुमार यादव - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। भारत ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कोई स्टैंडबाई खिलाड़ी नहीं रखा है। उम्मीद के अनुरूप सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे, लेकिन शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम का एलान करने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और सूर्यकुमार आए। कप्तान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह विश्व कप के दौरान तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे।
Trending Videos

फॉर्म में नहीं चल रहे हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। सूर्यकुमार की खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी जारी रही। पिछले साल टी20 विश्व कप होना है और इससे पहले कप्तान का लय में होना भारत के लिए चिंता की खबर है। सूर्यकुमार आमतौर पर तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह टी20 विश्व कप में चौथे स्थान पर उतरेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

नंबर तीन पर तिलक फिक्स
सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 
मैं, गौतम भाई और अन्य बल्लेबाज इस बात को लेकर पक्के हैं कि बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजी की बात नहीं है। यह थोड़ा ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है। हमने तिलक के लिए नंबर 3, मेरे लिए नंबर 4 और फिर जो भी सहज महसूस करे, उसके लिए वो स्थान तय कर लिया है। हम तिलक के लिए यह भूमिका तय करना चाहते हैं ताकि वह अपनी भूमिका को समझ सके और उस स्थिति में खुश रहे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे या हार्दिक पांड्या में से किसे उतारना है ये परिस्थिति के हिसाब के तय करेंगे। 

यशस्वी जायसवाल को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। अजीत अगरकर ने यशस्वी को लेकर कहा,  हमने सर्वश्रेष्ठ स्थिति को देखकर फैसला लिया है। क्या किसी के साथ कोई समझौता किया गया? ऐसा नहीं है क्योंकि अच्छे खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं। यशस्वी पिछले विश्व कप के लिए टीम में शामिल थे, लेकिन कोई अभी उनके बारे में बात नहीं कर रहा। उम्मीद है कि हमने विश्व कप के लिए सही टीम चुनी है।

सैमसन के शामिल होने पर क्या बोले अगरकर?
अगरकर ने संजू सैमसन के टीम में शामिल होने पर कहा, अगर कोई टेस्ट खेल रहा है, लेकिन टी20 नहीं तो आप यह नहीं कह सकते कि ये संयोजन के कारण है। जब सैमसन और तिलक ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में 100 रन बनाए थे तो टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया में थी। आपने देखना कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में सैमसन ने ओपनिंग की और यह दर्शाता है कि सोच क्या है। 

शुभमन गिल के बाहर होने पर अगरकर ने कहा, शुभमन गिल की प्रतिभा पर कोई शक नहीं है। उन्होंने भले ही हाल ही में रन नहीं बनाए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें किस तरह आंकते हैं। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि पिछले विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाए क्योंकि हम अलग संयोजन लेकर चले थे। एक बार फिर यह टीम संयोजन ही है जिसमें हमारा प्लान दो विकेटकीपर को शीर्ष क्रम पर रखना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed