इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होगी। टीम इंडिया पिछले तीन में से दो मैचों में उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। इस लिहाज से चौथा मुकाबला अहम माना जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में दो अहम बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया गया और उनकी जगह पर राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं ईशान किशन को चोट की वजह से बाहर किया गया है और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को वापस से टीम में लिया गया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं चौथे टी-20 में टीम इंडिया किन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है।
ओपनर्स:
पहले और दूसरे टी-20 में टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा को आराम दिया था। तीसरे टी-20 में उनकी वापसी हुई, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, पिछले तीन मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजन रहा है। उन्होंने 0, 0 और 1 का स्कोर किया। बावजूद इसके चौथे टी-20 में राहुल खेल रहे हैं।
मध्यक्रम:
तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान कोहली खुद नजर आ सकते हैं। पिछले दो मैचों में विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में चौथे टी-20 में भी उनसे शानदार पारी की उम्मीद है। वहीं, ईशान किशन जगह की सूर्यकुमार यादव को वापस से टीम में लिया गया है। श्रेयस अय्यर पर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी होगी।
ऑलराउंडर्स/विकेटकीपर:
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या की वापसी प्रभावी रही है, लेकिन वह अब तक कोई विकेट नहीं चटका पाए हैं। तीसरे मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर्स में 22 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वह इस मैच का हिस्सा हैं। वाशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं। वहीं, ऋषभ पंत से टीम को जिस तरह के पारी की उम्मीद है, वह उसे पूरा कर रहे हैं और तेजी से रन बटोरने की कोशिश में लगे हैं। आज टीम उनसे एक बड़ा स्कोर चाहेगा। पिछले मैच में वह 25 रन बनाकर रनआउट हो गए थे।
गेंदबाजी:
चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया गया और उनकी जगह पर राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए पहली श्रृंखला खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन टीम को उनसे उम्मीद है कि वह नई गेंद से नियमित विकेट चटकाएं। पिछले मैच में शार्दुल ने 3.2 ओवर्स में 36 रन लुटाए थे।