सब्सक्राइब करें

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, तोड़ा 100 साल पुराना यह नामुमकिन रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 31 Aug 2018 01:48 PM IST
विज्ञापन
Indian Pace Battery shatters England top order and breaks this 100 year old record

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथ हैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। पिछले टेस्ट में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी 'कोहली की टोली' अब चौथे टेस्ट को जीत सीरीज बराबरी की ठान चुकी है। तभी तो साउथ हैम्पटन टेस्ट के पहले ही दिन कमाल कर दिया।

Trending Videos
Indian Pace Battery shatters England top order and breaks this 100 year old record

चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी। दिन का अंत होते-होते अंग्रेजी पारी खत्म हो गई। भारतीय पेस बैटरी की शानदार लाइन लेंथ का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड में इतनी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं कि पिछले 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Indian Pace Battery shatters England top order and breaks this 100 year old record

रूट, कुक, बेयरस्टो, बटलर जैसे बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए। भारतीय गेंदबाजों ने वह कारनामा कर दिखाया जो इंग्लैंड की सरजमीं पर पिछले 100 साल में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 42 विकेट चटकाए हैं। सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 43 है, जो पिछले 100 साल में इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी टीम के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Indian Pace Battery shatters England top order and breaks this 100 year old record

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में हर 43 गेंद में विकेट लिए हैं। इससे पहले साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में 45.0 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए थे। मौजूदा सीरीज में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने मिलकर अपनी कहर बरपाती गेंदों से वह कमाल किया कि इतिहास रच गया।

विज्ञापन
Indian Pace Battery shatters England top order and breaks this 100 year old record

दूसरी ओर इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों का औसत कुल 17.70 है। पिछले 80 सालों में यह इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों का सबसे खराब प्रदर्शन है। टेस्ट सीरीज में कुक 16.16 के औसत से रन बना रहे हैं और जेनिंग्स का औसत सिर्फ 15.66 है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed