सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian team Assistant coach Ryan ten Doeschate says Indian batters have fallen back a bit in playing spin

Team India: स्पिनरों के खिलाफ खेलने को लेकर डस्काटे ने दिया बड़ा बयान, भारतीय बल्लेबाजों के लिए कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 21 Aug 2024 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में निराशाजनक रहा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाज इस दौरान श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने बेदम दिखे और रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।

Indian team Assistant coach Ryan ten Doeschate says Indian batters have fallen back a bit in playing spin
फील्डिंग कोच टी. दिलीप के साथ डस्काटे - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रेयान टेन डस्काटे ने स्वीकार किया कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में निराशाजनक रहा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाज इस दौरान श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने बेदम दिखे और रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। डस्काटे ने हालांकि कहा कि उनका काम महत्वपूर्ण सत्र से पहले बल्लेबाजों को दोबारा इसमें निपुण बनाना है जिसमें पांच घरेलू टेस्ट भी शामिल हैं। 
loader
Trending Videos

भारत को 27 साल में पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज में मिली थी हार
पारंपरिक रूप से स्पिन के खिलाफ मजबूत भारत ने इस महीने की शुरुआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए और उसे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह 27 वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार थी। डस्काटे ने कहा, हम श्रीलंका के खिलाफ हार गए। भारत की मानसिकता ऐसी रही है कि वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत बेताब रहते हैं। हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

'भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब'
भारत को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं। दुनिया भर में कोचिंग का अच्छा अनुभव रखने वाले नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डस्काटे ने कहा कि स्पिन खेलना तकनीकी बदलाव लाने के बजाय मानसिक बदलाव लाने के बारे में है। नीदरलैंड का यह 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर के साथ मिलकर मुख्य कोच गौतम गंभीर की सहायता करेगा। डस्काटे ने कहा कि टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भी बेताब है। उन्होंने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में होनी है। तैयारी के लिए केवल तीन वनडे मैच बचे हैं इसलिए प्रारूपों के बीच बदलाव करना और टीम को उसके लिए तैयार करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा।

'डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई करना लक्ष्य' 
डस्काटे ने कहा कि अगले साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालिफाई करना भारतीय टीम के लिए एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है। भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया उसके करीब है। डस्काटे भारत द्वारा खेले जाने वाले 10 टेस्ट मैचों का उपयोग टीम की स्थिति को मजबूत करने के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए उत्सुक हैं। 10 टेस्ट बचे होने के कारण यह एक शानदार अवसर है। हमारे पास भारत में पांच टेस्ट हैं और फिर हम  पांच और टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, जो शानदार होने वाला है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed