सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Inzamam-ul-Haqs statement on the decline of Pakistan cricket said we are making mistakes in many areas

Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट के पतन से चिंतित हैं इंजमाम, PCB को जिम्मेदार ठहराते हुए बोले- गलत हो रहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 17 Mar 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन
सार

चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था। फाइनल सहित भारत के सभी मुकाबले दुबई में कराए गए थे। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खिताब के बचाव के इरादे से उतरी थी। 

Inzamam-ul-Haqs statement on the decline of Pakistan cricket said we are making mistakes in many areas
पाकिस्तान की टीम - फोटो : PCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट के हालात बेहद ही खराब नजर आ रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। इसके बाद अब टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम की इस नाजुक हालत पर अब पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने देश में क्रिकेट के पतन पर के लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया। इंजमाम ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है। उन्होंने कहा, हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में लगातार गलतियां कर रहे हैं।
loader

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी कराने में हुआ करोड़ों का नुकसान? रिपोर्ट में किया गया दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रुप चरण में थमा था मेजबान टीम का सफर 
चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था। फाइनल सहित भारत के सभी मुकाबले दुबई में कराए गए थे। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खिताब के बचाव के इरादे से उतरी थी। 

'अपनी गलतियों से सीख लेने की जरूरत'
राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम ने आगाह किया कि अगर जल्द ही ठोस योजना तैयार नहीं की गई तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने इसके लिए टीम प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया। इंजमाम ने कहा- मेरा मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए जो वह पिछले दो वर्ष से कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है। अगर हमने तुरंत सही दिशा में कदम नहीं उठाए तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। हमें बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की।

पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर खेला सिर्फ एक मैच 
पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल था जिसमें भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश थे। पाकिस्तान को सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और फिर अगले मैच में भारत ने हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा इससे टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। दिलचस्प बात यह है कि मेजबानी के बावजूद पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक मैच खेल सका क्योंकि भारत के खिलाफ उसका मैच दुबई में हुआ था।

ये भी पढ़ें: Aamir Jamal: पूर्व विश्व विजेता कप्तान का समर्थन करना आमिर जमाल को भारी, PCB ने माना गुनाह; ठोका जुर्माना

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed