सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2021 dc vs rcb playing 11 team prediction Delhi capitals vs royal challengers Bangalore

DC vs RCB Playing 11: दिल्ली को खलेगी अश्विन की कमी, RCB करेगी टीम में बदलाव?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Tue, 27 Apr 2021 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार

आज दिल्ली से टकराएंगे दिल्ली के रहने वाले विराट। नरेद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच। किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी DC और RCB?

IPL 2021 dc vs rcb playing 11 team prediction Delhi capitals vs royal challengers Bangalore
दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी - फोटो : ट्विटर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में आज दिल्ली के सामने होगी बैंगलोर की चुनौती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। जहां एक ओर दिल्ली की टीम अपनी जीत की गाड़ी को चालू रखना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर आरसीबी एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी। मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांच से भरे अपने पिछले मुकाबले में सुपर ओवर के दौरान हैदराबाद को मात दी थी, वहीं दूसरी ओर कोहली की आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2021 में अपनी पहली हार मिली। 

Trending Videos

कौन पड़ेगा किस पर भारी?

आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला जाना वाला आज का मुकाबला रोमांच से भरे होने की पूरी उम्मीद है। रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अबतक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 15 मुकाबले कोहली की टोली ने जीत कर अपने नाम किए। वहीं दिल्ली की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं। आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दिल्ली ने ही जीत दर्ज की थी। जहां एक ओर आरसीबी आईपीएल 2020 में एलिमिनेटर में बाहर हो गई थी, वहीं दिल्ली ने पिछले वर्ष अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला था। दोनों टीमों की जंग में आरसीबी हल्की सी भारी पड़ती दिख रही है। हालांकि दिल्ली की टीम अपने जीत के फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सितारों से सजी आरसीबी

भले ही पिछले मैच में आरसीबी को चेन्नई के सामने हार का मुंह देखना पड़ा था, पर अपने खेले गए पहले चारों मुकाबलों में बैंगलोर ने जीत दर्ज की थी। आज होने वाले मैच में आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी की विराट का बल्ला एक बार फिर बोले। विराट ने आईपीएल 2021 में अब तक केवल 151 रन ही बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में फैंस कोहली का विराट रूप देखने के लिए बेसब्र होंगे। तो वहीं एबीडी, मैक्सवेल और युवा देवदत्त पडीक्कल की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी। वहीं आरसीबी की कमजोरी कही जाने वाली उनकी गेंदबाजी इस बार कुछ अलग ही देखने को मिली है। पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल को एक बार फिर फैंस शानदार गेंदबाजी करते देखना चाहेंगे।

दिल्ली में कितना दम?

दूसरी तरफ बात करें दिल्ली की तो युवा ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी इस समय लय में नजर आ रही हैं। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान पंत और स्टीव स्मिथ का योगदान भी देखा जाएगा। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करे तो अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा और अमित मिश्रा पर सबकी निगाहें रहेंगी। हालांकि रविचंद्रन अश्विन की कमी टीम को जरूर खलेगी। इस वक्त अंक तालिका में आठ अंको के साथ दिल्ली दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर है। आज होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों टीमें अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने की पूरी कोशिश करेंगी। 

ऐसी होगी संभावित प्लेइंग 11?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पिछले मुकाले की प्लेइंग 11 में से इस बार आरसीबी नवदीप सैनी की जगह शहबाज अहमद को एक बार फिर टीम में शामिल कर सकती है। 

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ग्लेन मैकसवेल, एबी डिविलियर्स, डेन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स: टीम पिछले मुकाबले की प्लेइंग 11 से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। हालांकि अश्विन के न होने पर ललित यादव को टीम में मौका मिल सकता है। 

ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश खान, ललित यादव

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed