सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2021 KKR Predicted XI vs PBKS Predicted XI One change possible in each side

आज पंजाब की टक्कर KKR से: दोनों ही टीम में बदलाव संभव, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: अंशुल तलमले Updated Mon, 26 Apr 2021 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार

  • कुल मैच: 27
  • कोलकाता: 18
  • पंजाब किंग्स: 9
  • प्रसारण: शाम 7:30 बजे से
  • स्थान: मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

IPL 2021 KKR Predicted XI vs PBKS Predicted XI One change possible in each side
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकेश राहुल की टीम पंजाब किंग्स सोमवार को जब आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो वह अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं हार का चौका लगा चुकी कोलकाता की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों ने जीत के साथ सत्र का शानदार आगाज किया था लेकिन इस लय का बरकरार नहीं रखा पाईं। हालांकि पंजाब पिछले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से रौंदकर विजय पथ पर लौटा आया है लेकिन कोलकाता हार का क्रम तोड़ने में नाकाम रहा है। कोलकाता के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे।

Trending Videos

तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं लोकेश

पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। कप्तान लोकेश लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पांच मैचों में तीन अर्द्धशतकों की मदद से 221 रन बना चुके हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल (130) भी अच्छी फॉर्म में हैं। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 43 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं जो टीम के लिए खबर है। पंजाब को हालांकि अगर लगातार जीत दर्ज करनी है तो दीपक हुड्डा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा जो एक मैच में अच्छे प्रदर्शन को बाकी मैचों में दोहराने में नाकाम रहे हैं। अंतिम एकादश में निकोलस पूरन की जगह खतरे में है जो चार पारियों में सिर्फ नौ रन बना पाए हैं। 

अर्शदीप से फिर आस
शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए पंजाब के गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट ने मुंबई के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। युवा अर्शदीप सिंह से गेंद से धमाल मचा रहे हैं। वह पांच मैचों में छह विकेट चटका चुके हैं। टीम को उनसे फिर अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

नीतीश को चाहिए अच्छा साथ
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम को अगर हार का क्रम तोड़ना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम का शीर्ष क्रम उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहा है। नीतीश राणा (186) ने दो अर्द्धशतक जड़े हैं जबकि राहुल त्रिपाठी (127) ने भी अच्छी पारियां खेली हैं। दिनेश कार्तिक का बल्ला भी बोल रहा है। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। पैट कमिंस ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 66 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।



टीम को हालांकि विशेषज्ञ बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गिल और मोर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम के लिए इनकी फॉर्म अहम होगी। गिल पांच पारियों में सिर्फ 80 रन बना पाए हैं जबकि मोर्गन पांच पारियों में 45 रन जुटा पाए हैं। सुनील नारायण को दो बार बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया लेकिन वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज चार और छह रन की पारियां ही खेल पाया।

गेंदबाज कर रहे अपना काम
गेंदबाजी विभाग में आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। यह अब तक क्रमश: सात, छह और पांच विकेट चटका चुके हैं। कमिंस (4 विकेट) हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

संभावित एकादश

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोजेस हेनरिकस, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed