{"_id":"608678248ebc3ea1d903e1d1","slug":"ipl-2021-shikhar-dhawan-explains-mistakes-made-by-delhi-capitals-against-srh","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीत के बावजूद खुश नहीं शिखर धवन, कहा- सुपर ओवर से पहले ही जीत जाते, बताई कहां हुई चूक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
जीत के बावजूद खुश नहीं शिखर धवन, कहा- सुपर ओवर से पहले ही जीत जाते, बताई कहां हुई चूक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Mon, 26 Apr 2021 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली की आईपीएल 2021 में खेले गए पांच मुकाबलों में यह चौथी जीत थी। इसके साथ ही दिल्ली की टीम आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। दिल्ली का अगला मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है।

दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर हराया
- फोटो : Self
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल का 14वां सीजन दिन पर दिन और रोमांचक होता जा रहा है। चेन्रई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार रात दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही रोमांच देखने को मिला। आईपीएल 2021 का 20वां मुकाबले सुपर ओवर तक गया, जहां दिल्ली ने हैदराबाद को मात दी। यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर वाला मैच था।

Trending Videos
इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली। 160 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जल्द विकेट गंवा दिए। केन विलियमसन की 51 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद मुकाबले में इतना आगे पहुंच पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 7 रन बना पाई। वहीं दिल्ली की टीम ने मुकाबले में लक्ष्य को पूरा करते हुए जीत हासिल कर ली। वहीं मुकाबले के बाद बातचीत के दौरान शिखर धवन ने कहा कि, हमारी टीम ने कुछ गलतियां की। यह एक रोमांचक मुकाबला था पर हम यह मुकाबला काफी आसानी से पहले ही जीत सकते थे। मुझे लगता है कि अवेश के ओवर में आई दो बाउंड्री को हम रोक सकते थे। खैर यह खेल का हिस्सा है, लेकिन हमें इस मुकाबले के इतना अंत तक नहीं ले के जाना चाहिए था।
शिखर ने इसके साथ ही कहा कि, इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। केन विलियमसन एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और मुझे खुशी है कि हमने अंत में इस मुकाबले में जीत हासिल की। वहीं आने वाले मुकाबलों के लिए धवन ने कहा कि, मैं आने वाले मुकाबलों के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि आने वाले मुकाबलों में पिच काफी बेहतर होगी। हम एक टीम की तरह काफी बेहतर खेल रहे हैं। आने वाले मुकाबलों में हम इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।