इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इन दिनों इंग्लैंड में हैं और अपनी सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। वह फिलहाल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और घर से ही अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का समर्थन कर रहे हैं। क्रिकेट से दूर चल रहे आर्चर एक बांग्लादेशी लेखिका के ट्वीट पर आगबबूला हो गए और उन्हें जमकर लताड़ा। जोफ्रा आर्चर ने चर्चित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की उस ट्वीट की निंदा की जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
विवाद: तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के जोफ्रा आर्चर ने लगाई क्लास
आर्चर मंगलवार को तब भड़क गए जब तस्लीमा नसरीन ने इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली पर आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए उन्हें आतंकवादी संगठन से जोड़ने की कोशिश की। तसलीमा ने ट्वीट किया था कि इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अगर क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो इसने आईएसआईएस जॉइन कर लिया होता।
दरअसल नसरीन की यह टिप्पणी उस खबर के एक दिन बाद आई जिसमें कहा गया था कि अली ने चेन्नई सुपर किंग्स से अनुरोध किया है कि उसकी जर्सी से ऐलकोहल ब्रांड का लोगो हटा दिया जाए। हालांकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बाद में इन दावों को खारिज करते हुए साफ कर दिया था कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं आया है।
नसरीन ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा, 'अगर मोईन अली क्रिकेट के साथ नहीं जुड़े होते, तो वह सीरिया जाकर आईएसआईएस जॉइन कर चुके होते।'
तस्लीमा के इस विवादित ट्वीट पर आर्चर ने जवाब देते हुए लिखा, 'क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो?' 'व्यंग्य? कोई भी नहीं हंस रहा, आप भी नहीं, आप कम से कम यह कर सकती हैं कि इस ट्वीट को हटा दें।'
तस्लीमा यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मोईन अली पर अपने ट्वीट का बचाव किया और इसे 'मजाक में कहा गया' बताया। हालांकि आर्चर ने इस पर भी लेखिका को आड़े हाथों लिया और कहा कि कम से कम आप इस विवादास्पद ट्वीट को हटा तो सकती हैं।
Sarcastic ? No one is laughing , not even yourself , the least you can do is delete the tweet https://t.co/Dl7lWdvSd4
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021