सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2025 MI vs SRH: Ishan Kishans flop show continues scored only 138 runs in seven innings

MI vs SRH: ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी, मुंबई के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला; सात पारियों में बनाए सिर्फ 138 रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 17 Apr 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल के मौजूदा सत्र में ईशान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतक जरूर जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक खेली सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

IPL 2025 MI vs SRH: Ishan Kishans flop show continues scored only 138 runs in seven innings
ईशान किशन - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार
Follow Us

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। मुंबई के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। बुधवार को खेले गए मैच में वह सिर्फ दो रन बना सके। इससे पहले पंजाब के खिलाफ वह सिर्फ नौ रन बना सके थे। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: MI vs SRH: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज को लेकर दी जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रन बनाने के लिए जूझ रहे ईशान
आईपीएल के मौजूदा सत्र में ईशान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतक जरूर जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक खेली सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए
मुंबई के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान को विल जैक्स ने रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच आउट कराया। वह तीनों गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज के मुकाबले में फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। 

मैच में क्या हुआ?
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन टुकड़ों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने में सफल रहे। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed