{"_id":"680134663560698eaf055a72","slug":"ipl-2025-mi-vs-srh-ishan-kishans-flop-show-continues-scored-only-138-runs-in-seven-innings-2025-04-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MI vs SRH: ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी, मुंबई के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला; सात पारियों में बनाए सिर्फ 138 रन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MI vs SRH: ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी, मुंबई के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला; सात पारियों में बनाए सिर्फ 138 रन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 17 Apr 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
आईपीएल के मौजूदा सत्र में ईशान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतक जरूर जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक खेली सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। मुंबई के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। बुधवार को खेले गए मैच में वह सिर्फ दो रन बना सके। इससे पहले पंजाब के खिलाफ वह सिर्फ नौ रन बना सके थे।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
रन बनाने के लिए जूझ रहे ईशान
आईपीएल के मौजूदा सत्र में ईशान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतक जरूर जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक खेली सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में ईशान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतक जरूर जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अब तक खेली सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अब एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए
मुंबई के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान को विल जैक्स ने रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच आउट कराया। वह तीनों गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज के मुकाबले में फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
मुंबई के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान को विल जैक्स ने रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच आउट कराया। वह तीनों गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज के मुकाबले में फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।
मैच में क्या हुआ?
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन टुकड़ों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने में सफल रहे। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन टुकड़ों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने में सफल रहे। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड