सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2025: PBKS Captain Shreyas said- Want to win in every situation, Samson and RR coach Dravid said this

RR vs PBKS: कप्तान श्रेयस बोले- हर परिस्थिति में जीतना चाहते हैं, हार पर राजस्थान के कोच द्रविड़ ने कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 19 May 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार

श्रेयस खुश हैं कि उनकी टीम ने राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद सही मानसिकता का प्रदर्शन किया। सैमसन ने अफसोस जताया कि वे पावरप्ले की लय बरकरार नहीं रख पाए।

IPL 2025: PBKS Captain Shreyas said- Want to win in every situation, Samson and RR coach Dravid said this
सैमसन और श्रेयस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर खेला गया। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 10 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। पंजाब की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, उनकी टीम जीत दर्ज करने में सक्षम है। वहीं, राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस सीजन से उनकी टीम के युवाओं को सीख मिलेगी। वहीं, रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।
loader
Trending Videos

श्रेयस ने कहा कि टीम ने सही मानसिकता का प्रदर्शन किया
श्रेयस खुश हैं कि उनकी टीम ने राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा दबाव बनाए जाने के बावजूद सही मानसिकता का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 219 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 76 रन बना दिए। पर हरप्रीत बराड़ ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब किंग्स के लिए मौका बनाया। मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'खिलाड़ी जोश में थे। हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो हम जीतना चाहते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रेयस को अंगुली में लगी चोट, गंभीरता का पता नहीं
उन्होंने कहा, 'जब विपक्षी टीम अच्छा खेलती है तो हाव-भाव पर असर पड़ता है। बराड़ नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही। उनका दृष्टिकोण और रवैया शानदार रहा।' पंजाब किंग्स के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्हें अंगुली में चोट लगी है, लेकिन नहीं पता कि यह चोट कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा, 'पता नहीं क्या हुआ है। अभ्यास के दौरान मुझे गेंद लगी। जांच करानी होगी।'

सैमसन पावरप्ले की लय को बरकरार नहीं रख पाने से नाखुश
वहीं, घरेलू टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अफसोस जताया कि वे पावरप्ले की लय बरकरार नहीं रख पाए। सैमसन ने कहा, 'विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए यह संभव था। हमारे बल्लेबाजी क्रम और पावर-हिटर्स के साथ हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें बस अपना काम पूरा करना है और पारी को खत्म करना है।'

'उम्मीद है कि युवा भारतीय बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे'
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा जिससे उन्हें अगले सत्र के लिए मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी। द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे पास बहुत सारे युवा, अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं। आज भी जायसवाल ने, वैभव ने, ध्रुव जुरेल ने जैसी बल्लेबाजी की। संजू, रियान ने दम दिखाया, उसे देखते हुए वे एक साल में और भी बेहतर होंगे।'

द्रविड़ ने वैभव और पराग को लेकर दिया यह बयान
द्रविड़ ने फिर बताया कि रॉयल्स के युवा खिलाड़ी एक साल बाद कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी बहुत क्रिकेट खेलेंगे जैसे भारत अंडर-19 में। रियान पराग भी बहुत क्रिकेट खेलेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरे साल भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे जो मुश्किल क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा।'

'इस सीजन फिनिशिंग टच नहीं दे पाए राजस्थान के खिलाड़ी'
द्रविड़ ने कहा, 'इसलिए उम्मीद है कि जब वे अगले साल यहां वापस आएंगे तो वे अधिक अनुभवी होंगे। ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।' द्रविड़ को लगा कि राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज मैच में फिनिशिंग टच नहीं दे सके जिससे इस सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कहा, 'हम करीब पहुंच गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए। यह उन सत्रों में से एक रहा है, जहां आपको हमेशा लगता है कि गेंद से हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए और बल्ले से अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद निचले मध्यक्रम के साथ हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बड़े शॉट नहीं लगा पाए, जिनकी हमें जरूरत थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed