AUS Inning
116/8 (17.1 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 4(5)*
Nathan Ellis 0 (1)
Australia need 52 runs in 17 remaining balls
{"_id":"68418d9c9180875c630ffb0d","slug":"ipl-2025-rcb-lives-are-more-important-than-celebrations-kapil-dev-statement-on-bengaluru-stampede-2025-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bengaluru Stampede: 'जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जिंदगियां', बंगलूरू भगदड़ वाली घटना पर आया कपिल देव का बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Bengaluru Stampede: 'जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जिंदगियां', बंगलूरू भगदड़ वाली घटना पर आया कपिल देव का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 05 Jun 2025 06:07 PM IST
सार
एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के मौके पर कपिल ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए।'
विज्ञापन
कपिल ने बंगलूरू भगदड़ पर बयान दिया है
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
महान ऑलराउंडर कपिल देव ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिंदगी जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण है और सभी को भविष्य में उचित सावधानी बरतने की सलाह दी। बुधवार को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में करीब ढाई लाख लोग उमड़ पड़े, लेकिन इसके बाद मची अफरातफरी में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
Trending Videos
आईपीएल 2025
- फोटो : PTI
'बुरा लग रहा है...लोगों को सचेत रहना चाहिए'
एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के मौके पर कपिल ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए। अगली बार जब ऐसा कुछ (विजय परेड) होगा तो लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए। लोग गलती करते हैं।' भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने टीमों और अन्य हितधारकों से इस तरह के बड़े कार्यक्रमों के दौरान विवेक बनाए रखने का आग्रह किया।
एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के मौके पर कपिल ने कहा, 'मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से सीखना चाहिए। अगली बार जब ऐसा कुछ (विजय परेड) होगा तो लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए। लोग गलती करते हैं।' भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने टीमों और अन्य हितधारकों से इस तरह के बड़े कार्यक्रमों के दौरान विवेक बनाए रखने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगलूरू अनहोनी
- फोटो : ANI
कपिल ने कहा, 'गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और जान गंवा बैठें। भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है तो उसे धैर्य रखना चाहिए। जश्न से ज्यादा जान की अहमियत है। इसे इस तरह से समझा जा सकता है।'
शुभमन गिल, सुदर्शन, गंभीर और बुमराह
- फोटो : ANI
कपिल ने उम्मीद जताई कि भारत इंग्लैंड के पांच मैचों के आगामी टेस्ट दौरे में विजयी होगा। उन्होंने कहा, 'वे एक अच्छी टीम हैं। क्रिकेट एक टीम खेल है और अगर वे एक टीम के रूप में खेलते हैं तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। चाहे वह शुभमन गिल हो या जसप्रीत बुमराह, यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है, एक टीम के रूप में खेलना है। यह अधिक महत्वपूर्ण है।' इस पूर्व ऑलराउंडर ने साथ कहा कि अब वह गोल्फ में एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में अधिक व्यस्त हैं।