{"_id":"68092cbc8ea2cb41e303c188","slug":"ipl-2025-srh-vs-mi-ishan-kishan-walks-but-ultra-edge-shows-no-edge-video-goes-viral-see-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SRH vs MI: ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SRH vs MI: ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 23 Apr 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार
इस मैच में ईशान किशन अपनी गलती के कारण दीपक चाहर का शिकार बन बैठे। तीसरे ओवर की पहली गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, उन्होंने खेलने का प्रयास किसा लेकिन गेंद न तो उनके बल्ले से लगी थी और न ही उनके शरीर से लगी। विकेटकीपर ने गेंद को बिना किसी गलती के लपक लिया।

ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह सिर्फ एक रन बना पाए। इस मैच में जिस तरह से ईशान आउट हुए, उसने सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये क्या कर बैठे ईशान किशन!
इस मैच में ईशान किशन अपनी गलती के कारण दीपक चाहर का शिकार बन बैठे। तीसरे ओवर की पहली गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, उन्होंने खेलने का प्रयास किसा लेकिन गेंद न तो उनके बल्ले से लगी थी और न ही उनके शरीर से लगी। विकेटकीपर ने गेंद को बिना किसी गलती के लपक लिया। इस दौरान अंपायर विनोद शेषन ने पहले गेंद को वाइड देने के लिए अपना हाथ उठाया लेकिन ईशान किशन ने अंपायर की उंगली उठने का भी इंतजार नहीं किया और पवेलियन की तरफ लौटने लगे। अंपायर भी इसे देखकर चौंक गए।
इस मैच में ईशान किशन अपनी गलती के कारण दीपक चाहर का शिकार बन बैठे। तीसरे ओवर की पहली गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, उन्होंने खेलने का प्रयास किसा लेकिन गेंद न तो उनके बल्ले से लगी थी और न ही उनके शरीर से लगी। विकेटकीपर ने गेंद को बिना किसी गलती के लपक लिया। इस दौरान अंपायर विनोद शेषन ने पहले गेंद को वाइड देने के लिए अपना हाथ उठाया लेकिन ईशान किशन ने अंपायर की उंगली उठने का भी इंतजार नहीं किया और पवेलियन की तरफ लौटने लगे। अंपायर भी इसे देखकर चौंक गए।
जब ईशान किशन को अहसास हुआ कि अंपायर वाइड बॉल दे रहे हैं, तो वह क्रीज की तरफ लौटने लगे। तभी अंपायर और भ्रमित हो गए। उन्होंने दो बार हिचकिचाते हुए उंगली उठाकर आउट करार देने का मन बनाया। आखिरकार अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हैरानी की बात यह रही कि इससे पहले मुंबई के किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की थी लेकिन ईशान किशन को बाहर जाता देखकर हार्दिक ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। ईशान किशन भी पवेलियन को लौट गए और रिव्यू भी नहीं लिया।
रिव्यू लिए बगैर लौटे पवेलियन, पड़ा भारी
कुछ समय बाद इस विकेट का रिव्यू दिखाया गया तो स्निकोमीटर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि ईशान अपना विकेट खुद ही फेंककर चले गए। रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था। बता दें कि, इस सत्र में ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
कुछ समय बाद इस विकेट का रिव्यू दिखाया गया तो स्निकोमीटर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि ईशान अपना विकेट खुद ही फेंककर चले गए। रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था। बता दें कि, इस सत्र में ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
मैच में क्या हुआ?
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की विजेता टीम ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक और 0.673 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आठ में छह मैच गंवाकर नौवें स्थान पर है। अब मुंबई का सामना 27 अप्रैल यानी रविवार को लखनऊ से होगा। इस मैच में जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम स्थिति मजबूत करने उतरेगी।
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: 'हम बहाना नहीं कर रहे', चिन्नास्वामी की पिच नहीं समझ पा रहे आरसीबी के खिलाड़ी? पाटीदार ने दिया जवाब
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की विजेता टीम ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक और 0.673 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आठ में छह मैच गंवाकर नौवें स्थान पर है। अब मुंबई का सामना 27 अप्रैल यानी रविवार को लखनऊ से होगा। इस मैच में जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम स्थिति मजबूत करने उतरेगी।
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: 'हम बहाना नहीं कर रहे', चिन्नास्वामी की पिच नहीं समझ पा रहे आरसीबी के खिलाड़ी? पाटीदार ने दिया जवाब