सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2025: Will Sanju Samson play match against Mumbai Indians? Coach Rahul Dravid says this RR vs MI

IPL 2025: क्या मुंबई के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे सैमसन? कोच द्रविड़ ने दी जानकारी, कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 May 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार

द्रविड़ ने कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है।

IPL 2025: Will Sanju Samson play match against Mumbai Indians? Coach Rahul Dravid says this RR vs MI
संजू सैमसन-राहुल द्रविड़ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 में आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चुकी है और मुंबई की टीम के लिए एक भी हार नुकसानदायक साबित हो सकती है। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने उतरेगी। हालांकि, टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने से काफी फर्क पड़ा है। वह इस मुकाबले के लिए वापसी करेंगे या नहीं, इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है।
loader
Trending Videos

द्रविड़ ने कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है। सैमसन इस चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन मैच नहीं खेल पाए हैं। वह गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग कमान संभाल रहे हैं। वहीं, वैभव सूर्यवंशी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है लेकिन फ्रेंचाइजी जल्दबाजी नहीं करना चाहती। द्रविड़ ने कहा, 'संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं लेकिन हमें इसे दिन-प्रतिदिन देखना होगा। यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है। हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम रोज उन पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे ठीक होता है। हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे हर दिन देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे। इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed