सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: SRH Approaches Mumbai Indians for Rohit Sharma in Exchange for Travis Head? Social Media reactions

IPL 2026: क्या SRH में जाएंगे हिटमैन, हेड को MI में भेजने की तैयारी? फैंस बोले- अभिषेक-रोहित की जोड़ी सुपरहिट!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 10 Nov 2025 01:20 PM IST
सार

एक ओर जहां रोहित शर्मा का अनुभव किसी भी टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है, वहीं ट्रेविस हेड की फॉर्म और युवा ऊर्जा भी किसी फ्रेंचाइजी को नई दिशा दे सकती है। चाहे यह खबर सच साबित हो या सिर्फ अफवाह, आईपीएल 2026 से पहले माहौल पहले ही गरमा चुका है।

विज्ञापन
IPL 2026: SRH Approaches Mumbai Indians for Rohit Sharma in Exchange for Travis Head? Social Media reactions
रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बड़े ट्रेड की अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर जारी हलचल के मुताबिक, एसआरएच ने हिटमैन रोहित शर्मा के लिए ऑफर दिया है, जिसमें बदले में वह अपने स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मुंबई भेजने को तैयार हैं। हालांकि, अभी तक दोनों फ्रेंचाइजियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस ट्वीट ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
Trending Videos


आईपीएल 2026 के लिए टीमों को इस महीने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। इससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भी सीएसके में ट्रेड किए जाने की अटकलें तेज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआर ने बदले में रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म
इंडियन क्रिकेट नामक एक अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है, 'एसआरएच ने ट्रेविस हेड के बदले रोहित शर्मा के लिए मुंबई इंडियंस से संपर्क किया।' यह दावा किया गया कि हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस से सीधे तौर पर बात की है और हिटमैन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की है। इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 4.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर मानो बवंडर आ गया।



फैंस ने कहा, 'अगर अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा एक साथ ओपनिंग करेंगे, तो आईपीएल का नया इतिहास बनेगा।' कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि 'मुंबई अगर रोहित को जाने देती है, तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी।' वहीं कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर यह डील होती है, तो एमआई का अगला कप्तान ट्रेविस हेड बन सकते हैं।'


मुंबई इंडियंस की ओर से अभी चुप्पी
फिलहाल मुंबई इंडियंस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ समय पहले टीम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भी फैंस के बीच कयासों को हवा दी थी।
मुंबई ने रोहित की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'सूर्य फिर कल उगेगा, यह तो तय है, लेकिन 'नाइट' में... मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!' इस पोस्ट में 'नाइट' शब्द में 'K' को हाइलाइट किया गया था, जिससे फैंस ने इसे कोलकाता नाइट राइडर्स से जोड़ दिया था। साथ ही मुंबई ने सन विल राइज लिखा था, जिसे फैंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़कर भी देखा था। उस वक्त यह चर्चा थी कि केकेआर ने भी रोहित को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन अब एसआरएच का नाम सामने आने से कहानी और दिलचस्प हो गई है।



आईपीएल में रोहित और हेड दोनों की अहमियत
रोहित शर्मा, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब जिताए, पिछले कुछ महीनों से अपने भविष्य को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। वहीं ट्रेविस हेड, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ यादगार पारी खेली थी, एसआरएच के लिए पिछले कुछ सीजन में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और पॉवरप्ले में आक्रामक शैली उन्हें एमआई के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।

एसआरएच की योजना क्या है?
हैदराबाद की यह संभावित चाल बताती है कि टीम अपनी बल्लेबाजी में अनुभव और भरोसेमंद शुरुआत चाहती है। ट्रेविस हेड भले ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन रोहित शर्मा जैसा अनुभवी कप्तान और ओपनर किसी भी टीम के लिए अमूल्य संपत्ति हैं। अगर यह डील कभी सच होती है, तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड साबित हो सकता है। फैंस का मानना है कि अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा की जोड़ी पावरप्ले में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। 
 

क्या यह ट्रेड सच में मुमकिन है?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह डील आगे बढ़ती है, तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड होगा, लेकिन फिलहाल यह खबर सिर्फ कयासों और सोशल मीडिया अटकलों पर आधारित है। मुंबई इंडियंस की ओर से अब तक किसी ट्रेड की पुष्टि नहीं की गई है, और SRH ने भी चुप्पी साध रखी है। फैंस अब बेसब्री से दिसंबर के मिनी ऑक्शन और ट्रेड विंडो की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed