{"_id":"6978d14a8f400e01f50839a1","slug":"jacob-martin-arrested-for-drunk-driving-in-vadodara-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jacob Martin: नशे की हालत में पकड़े गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन, तीन गाड़ियों को मारी टक्कर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Jacob Martin: नशे की हालत में पकड़े गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन, तीन गाड़ियों को मारी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
जैकब मार्टिन को वडोदरा में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ड्रिंक एंड ड्राइव (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : adobestock
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन को वडोदरा में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 2.30 बजे जैकब मार्टिन (53) ने अपनी कार से तीन खड़ी कारों को टक्कर मार दी। घटना वडोदरा जिले के अकोटा इलाके स्थित पुणित नगर सोसायटी के पास हुई।
तीन गाड़ियों को मारी टक्कर
पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण मार्टिन ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और एक घर के बाहर खड़ी तीन कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
क्षतिग्रस्त कारों के मालिक की शिकायत के आधार पर जैकब मार्टिन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की लापरवाही और नशे में वाहन चलाने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मार्टिन की कार को भी जब्त कर लिया है। जैकब मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं और बड़ौदा रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2011 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
तीन गाड़ियों को मारी टक्कर
पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण मार्टिन ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और एक घर के बाहर खड़ी तीन कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज किया मामला
क्षतिग्रस्त कारों के मालिक की शिकायत के आधार पर जैकब मार्टिन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की लापरवाही और नशे में वाहन चलाने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मार्टिन की कार को भी जब्त कर लिया है। जैकब मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे मैच खेल चुके हैं और बड़ौदा रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2011 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन