{"_id":"632f11867caf75210e0dcc52","slug":"jhulan-goswami-will-be-honored-by-cab-avishek-dalmiya-planning-to-name-a-stand-after-jhulan-at-eden-gardens","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhulan Retirement: झूलन को बंगाल क्रिकेट संघ करेगा सम्मानित, ईडन गार्डन्स में उनके नाम पर स्टैंड करने की योजना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Jhulan Retirement: झूलन को बंगाल क्रिकेट संघ करेगा सम्मानित, ईडन गार्डन्स में उनके नाम पर स्टैंड करने की योजना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 24 Sep 2022 07:47 PM IST
सार
सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने घोषणा की है कि झूलन के नाम पर ईडन गार्डन्स में एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। हालांकि, अभी एपेक्स काउंसिल से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है।
विज्ञापन
झूलन गोस्वामी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारत की दिग्गज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सम्मानित करने का फैसला किया है। सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने घोषणा की है कि झूलन के नाम पर ईडन गार्डन्स में एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। हालांकि, अभी एपेक्स काउंसिल से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है।
डालमिया की टिप्पणी तब आई है जब सीएबी ने झूलन के आखिरी मैच का प्रसारण कोलकाता के एल्गिन रोड पर एक आईनॉक्स सभागार में किया। इसे देखने के लिए 170 नवोदित महिला क्रिकेटरों, सीएबी सदस्यों और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में झूलन को शानदार विदाई मिली। सभी भारतीय खिलाड़ी झूलन को विदाई देने से पहले एकसाथ जमा हुए। इस दौरान सभी ने कुछ यादगार पलों को साझा किया। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव क्लेयर कोनोर और हेड कोच लीसा काइटले ने झूलन को इंग्लैंड की खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई जर्सी गिफ्ट की।
वहीं, कप्तान हरमनप्रीत समेत कई खिलाड़ी इस मौके पर रो भी पड़ीं। हरमनप्रीत ने रोते हुए झूलन को गले से लगा लिया। झूलन हरमनप्रीत के साथ टॉस के लिए मैदान पर उतरी थीं। बीसीसीआई विमेन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव के बारे में बता रही हैं। झूलन ने कहा- मेरे लिए क्रिकेट में बेस्ट मोमेंट वह है जब मैं नेशनल एंथेम के लिए मैदान पर जाती हूं। ग्राउंड के बीच में खड़े होकर राष्ट्रगान गाना सबसे अच्छी फीलिंग है। वह जर्सी पहनना जिसमें भारत का नाम लिखा होता है, उसे पहनना अपने आप में गजब का एहसास है।
झूलन ने आगे कहा, ''मैंने इन सभी चीजों का सपना देखा था। मैं इन सभी चीजों को बहुत मिस करूंगी, लेकिन सभी चीजों को कभी न कभी खत्म होना होता है। 20 सालों से ज्यादा समय तक देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने जो भी मुकाबले खेले वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेले। ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहना मेरे लिए गजब का एहसास रहा है। वहां हमने अच्छे और बुरे पलों को महसूस किया, लेकिन एकजुट रहे।''
Trending Videos
डालमिया की टिप्पणी तब आई है जब सीएबी ने झूलन के आखिरी मैच का प्रसारण कोलकाता के एल्गिन रोड पर एक आईनॉक्स सभागार में किया। इसे देखने के लिए 170 नवोदित महिला क्रिकेटरों, सीएबी सदस्यों और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में झूलन को शानदार विदाई मिली। सभी भारतीय खिलाड़ी झूलन को विदाई देने से पहले एकसाथ जमा हुए। इस दौरान सभी ने कुछ यादगार पलों को साझा किया। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव क्लेयर कोनोर और हेड कोच लीसा काइटले ने झूलन को इंग्लैंड की खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई जर्सी गिफ्ट की।
वहीं, कप्तान हरमनप्रीत समेत कई खिलाड़ी इस मौके पर रो भी पड़ीं। हरमनप्रीत ने रोते हुए झूलन को गले से लगा लिया। झूलन हरमनप्रीत के साथ टॉस के लिए मैदान पर उतरी थीं। बीसीसीआई विमेन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव के बारे में बता रही हैं। झूलन ने कहा- मेरे लिए क्रिकेट में बेस्ट मोमेंट वह है जब मैं नेशनल एंथेम के लिए मैदान पर जाती हूं। ग्राउंड के बीच में खड़े होकर राष्ट्रगान गाना सबसे अच्छी फीलिंग है। वह जर्सी पहनना जिसमें भारत का नाम लिखा होता है, उसे पहनना अपने आप में गजब का एहसास है।
झूलन ने आगे कहा, ''मैंने इन सभी चीजों का सपना देखा था। मैं इन सभी चीजों को बहुत मिस करूंगी, लेकिन सभी चीजों को कभी न कभी खत्म होना होता है। 20 सालों से ज्यादा समय तक देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने जो भी मुकाबले खेले वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेले। ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहना मेरे लिए गजब का एहसास रहा है। वहां हमने अच्छे और बुरे पलों को महसूस किया, लेकिन एकजुट रहे।''