सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jitesh Sharma talks about healthy competition with Sanju Samson after First T20 against South Africa

Jitesh Sharma: सैमसन के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर अधिक चिंतित नहीं जितेश, बोले- उनके मार्गदर्शन में सीख रहा हूं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 10 Dec 2025 04:02 PM IST
सार

भारतीय टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है, लेकिन जितेश ने इसे अधिक महत्व नहीं दिया है।

विज्ञापन
Jitesh Sharma talks about healthy competition with Sanju Samson after First T20 against South Africa
जितेश शर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के विकेटकीपर जितेश शर्मा टीम के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। जितेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सैमसन पर तरजीह मिली थी और उन्होंने इस मौके का फायदा भी उठाया। जितेश ने कहा कि सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। 
Trending Videos

जितेश ने कहा, संजू बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अगर आपको उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करनी है और कंधे से कंधा मिलाकर चलना है तो मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मुझे लगता है कि हम किसी अन्य टीम के लिए नहीं बल्कि भारत की तरफ से खेलने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिल की वापसी से बदला संयोजन 
संजू ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतकों की मदद से 436 रन बनाए थे। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी लेकिन शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद संजू की टीम में जगह पक्की नहीं रही और अंतिम एकादश उनकी भूमिका अनिश्चित हो गई। जितेश ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा को कम महत्व दिया और कहा कि वह संजू के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीख रहे हैं।

जितेश ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि वह टीम में है और मैं उनके मार्गदर्शन में सीख रहा हूं। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। मुझे लगता है कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से ही प्रतिभा निखरती है। यह टीम के लिए भी अच्छा है। इस भारतीय टीम में बहुत अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि संजू बाहर हैं और मैं खेल रहा हूं। हम भाइयों की तरह हैं। हम एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं। जब भी मैं विकेटकीपिंग या बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरी बहुत मदद करते हैं।

फिनिशर की भूमिका निभाते हैं जितेश
जितेश ने 2023 में एशियाई खेलों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभाई है और इसलिए उन्हें संजू पर प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे ज्यादा आराम नहीं मिला। मैं एशिया कप में खेला था। पिछले दो-तीन वर्ष से मैं आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं। यही मेरी रोजी-रोटी है। अभ्यास के दौरान मैं मैच की स्थिति को ध्यान में रखकर खेलता हूं तथा अपने कौशल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहता हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed